विश्वविद्यालय स्तर पर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होने की स्थिति में नियमों के तहत ही राज्य सचिवालय को पत्र भेजा जाये. नियमों का उल्लंघन कर सीधे राज्यपाल को आवेदन भेजनेवाले कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासत्मक कार्रवाई की जा सकती है.
Advertisement
नियमों के विरुद्ध राज्यपाल को भेजा आवेदन, तो कार्रवाई
बाेधगया: नियमों का उल्लंघन कर अपनी समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित करता हुआ आवेदन राज्यपाल (गवर्नर) सचिवालय को भेजनेवाले मगध विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के तृतीय वर्ग व अन्य कर्मचारी सतर्क हो जायें. ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. इस मामले में राज्यपाल सचिवालय ने सख्ती दिखायी है. राज्यपाल सचिवालय के विशेष […]
बाेधगया: नियमों का उल्लंघन कर अपनी समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित करता हुआ आवेदन राज्यपाल (गवर्नर) सचिवालय को भेजनेवाले मगध विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के तृतीय वर्ग व अन्य कर्मचारी सतर्क हो जायें.
ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. इस मामले में राज्यपाल सचिवालय ने सख्ती दिखायी है. राज्यपाल सचिवालय के विशेष कार्य पदाधिकारी (विवि) अहमद महमूद ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजा है और किसी प्रकार का आवेदन राज्यपाल को भेजने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी तृतीय वर्ग व अन्य कर्मचारियों को देने का निर्देश दिया है. विशेष कार्य पदाधिकारी (विवि) ने अपने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से जुड़े तृतीय वर्ग व अन्य कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित करते हुए आवेदन भेजा जाता है. यह प्रशासनिक गरिमा के विपरीत है अौर अनुशासनहीनता का परिचायक भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement