परीक्षा केंद्रों की दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा रहेगा. परीक्षा के सफल संचालन के लिए 148 स्टैटिक, 15 गस्ती दल व 11 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिला मुख्यालय में परीक्षा नियंत्रण कक्ष (फोन नंबर: 0631-2222253, 2220207) बनाया गया है. इसके प्रभारी वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार यादव को बनाया गया है.
Advertisement
नकल सहन नहीं, पकड़े गये तो सीधे जायेंगे जेल
गया: इंटर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला पर्षद सभागार में सोमवार को डीएम कुमार रवि ने दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में नकल बरदाश्त नहीं किया जायेगा. फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजा जायेगा. नकल करने […]
गया: इंटर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला पर्षद सभागार में सोमवार को डीएम कुमार रवि ने दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में नकल बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
फर्जी परीक्षार्थियों के पकड़े जाने पर सीधे जेल भेजा जायेगा. नकल करने या कराने में लिप्त पकड़े गये परीक्षार्थी व अभिभावकों को छह माह की जेल या 2,000 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी वीक्षकों को अपना पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. डीएम ने कहा कि जिले में इंटर के 63,127 परीक्षार्थियों के लिए 56 केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी कराने का प्रबंध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement