गया: अतिपिछड़ा महासंघ की जिला शाखा की ओर से पिछड़ा संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी सुरेश कुमार सुमन ने की. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश पाल भी मौजूद थे. सबसे पहले कुजाप गांव के राम वृक्ष बेलदार की पिटाई कर हाथ-पैर तोड़ देने की घटना की निंदा की गयी. जिला प्रशासन से इस मामले के दोषी को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की गयी. श्री पाल ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां अति पिछड़ा समाज को बहला-फुसला व ठग रही हैं.
राज्य सरकार अत्यंत पिछड़ा समाज में नयी जातियों को जोड़ कर इसकी संख्या में बढ़ोतरी तो कर रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ायी जा रहीं. इससे इस इस समाज को काफी नुकसान हो रहा है. जिला प्रभारी सुरेश सुमन ने कहा कि केंद्रीय अति पिछड़ा आयोग के गठन के लिए एक जुलाई को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में संवाद सम्मेलन होगा.
इसका उद्घाटन केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कुमारी सैलजा करेंगी. मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी होंगे. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजदेव सिंह चंद्रवंशी, शिवनाथ ठाकुर, राम इक्बाल बिंद, कमलेश चंद्रवंशी, विशुनदेव प्रजापति, अनिल शर्मा, किशोरी बिंद, ललन प्रजापति, चमारी बिंद, उमाशंकर पंडित, बिरजू प्रजापति व अन्य मौजूद थे.