गया : सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित एकता दौड़ में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. रविवार को गांधी मैदान से शुरू हुई दौड़ को वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय ने झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस दौरान शहर सरदार पटेल अमर रहे व वंदे मातरम् के नारों से गूंजता रहा. दौड़ को सफल बनाने में भाजपा सहित कई सामाजिक संगठनों व स्कूली बच्चों में भारी उत्साह रहा. लोगों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत का नारा देते हुए देश को अखंड बनाये रखने का संकल्प लिया.
बीच-बीच में फूलों की बारिश भी होती रही. दौड़ गांधी मैदान से शुरू होकर काशीनाथ मोड़, बाटा मोड़, टेकारी रोड, जीबी रोड, कोतवाली, हेड पोस्ट ऑफिस रोड, कचहरी होते हुए वापस गांधी मैदान पहुंची. दौड़ का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार व लौह संग्रहण समिति के संयोजक अखौरी निरंजन प्रसाद ने किया.
भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में आइएमए, इनरव्हील क्लब ऑफ गया व गया सिटी, अलाइड पब्लिक स्कूल, राष्ट्रीय स्वाभिमान न्यास, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, सरस्वती शिशु मंदिर व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में जिले के लोग शामिल हुए. दौड़ में विधायक डॉ प्रेम कुमार, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, सांसद हरि मांझी, बोधगया विधायक डॉ श्यामदेव पासवान, गुरुआ विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, राष्ट्रीय स्वाभिमान के संयोजक प्रमोद कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मगध विश्वविद्यालय प्रमुख डॉ रूपेश कुमार, महादेव प्रसाद, ललिता सिंह, अनिल स्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, महेश शर्मा, धनराज शर्मा, प्रेम प्रकाश, सीता राम यादव, क्षितिज मोहन सिंह, हरे राम सिंह, रीना शर्मा, शांति देवी, इंदू सहाय, सतीश सिन्हा, शोभा सिन्हा, राम प्रवेश पासवान, दयानंद गिरी, संतोष गुप्ता, अजय कुशवाहा समेत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी.