19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम के रिश्तेदार के घर चोरों का धावा

गया : रामपुर थाने के गांगोबिगहा टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) के सामने स्थित कुमुद कुंज (मकान नंबर-239) में ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 50-60 हजार रुपये, करीब 10-12 भर सोने के जेवर, आधा किलो चांदी के बरतन व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. पता चला है कि गृहस्वामी किरणशंकर सिंह अपने घर […]

गया : रामपुर थाने के गांगोबिगहा टीओपी (टाउन आउट पोस्ट) के सामने स्थित कुमुद कुंज (मकान नंबर-239) में ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 50-60 हजार रुपये, करीब 10-12 भर सोने के जेवर, आधा किलो चांदी के बरतन व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. पता चला है कि गृहस्वामी किरणशंकर सिंह अपने घर में ताला बंद कर विगत 30 दिसंबर को आंख का ऑपरेशन कराने मुंबई चले गये थे. गृहस्वामी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के रिश्तेदार हैं.
मुंबई जाने के दौरान उन्होंने अपने घर की देखरेख के लिए वहां लगाये गये ताले की चाबी अपने भतीजे सत्यभानू को दे दी थी. चोरी की घटना का खुलासा शनिवार की सुबह तब हुआ, जब सत्यभानू वहां पहुंचे. अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने कमरों में रखीं तीन-तीन आलमारियों को तोड़ कर उनमें रखे सामान उड़ा लिये थे. घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता सहित अन्य थानों की पुलिस वहां पहुंची अौर मामले की छानबीन की.
चोरी कब हुई, इसका नहीं हुआ खुलासा : सत्यभानू उर्फ छोटे ने बताया कि अंकल के जाने के बाद वह उनके घर की देख-रेख को लेकर वहां जाते रहते थे. लेकिन, इसी बीच वह दिल्ली चले गये. दिल्ली से लौट कर आये और शनिवार को घर का हाल-चाल लेने पहुंचे, तो चोरी का खुलासा हुआ.
चोरों ने चोरी कब की, इसका पता नहीं हो सका है. क्या-क्या चोरी हुई है, इसका खुलासा भी चाचा के आने के बाद ही होगा. लेकिन, उनसे फोन पर हुई बातचीत के आधार पर पता चल रहा है कि चोरों ने करीब 50-60 हजार रुपये, करीब 10-12 भर सोने के जेवर, आधा किलो चांदी के बरतन व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया है. इधर, इंस्पेक्टर गाैरीशंकर गुप्ता ने बताया कि चोरी के मामले की सूचना पर वहां छानबीन शुरू कर दी गयी है. लेकिन, चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें