दोनों विद्यार्थी पूरे बिहार के केंद्रीय विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोनों बच्चे विद्यालय की सहायक शिक्षिका प्रियंका कुमारी के साथ दिल्ली के लिए निकलेंगे.
दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय शाखा-टू को पूरे देश से सीमा दर्शन के लिए आनेवाले बच्चों का सेंटर बनाया गया है. वहां से उक्त मंत्रालयों के अधिकारी के साथ वे प्रस्थान करेंगे. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी का दिन विद्यार्थी बॉर्डर पर ही बितायेंगे.