20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से नहीं मिला शक्षिकों को वेतन

तीन माह से नहीं मिला शिक्षकों को वेतनगुरुआ. प्रखंड क्षेत्र में तीन माह से पंचायत व प्रखंड शिक्षकों का वेतन नहीं मिला है. इससे शिक्षक परेशान हैं. शिक्षकों के बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. शिक्षकों ने बताया कि अक्तूबर, 2015 से दिसंबर 2015 तक के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. राशन-केरोसिन […]

तीन माह से नहीं मिला शिक्षकों को वेतनगुरुआ. प्रखंड क्षेत्र में तीन माह से पंचायत व प्रखंड शिक्षकों का वेतन नहीं मिला है. इससे शिक्षक परेशान हैं. शिक्षकों के बीच आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. शिक्षकों ने बताया कि अक्तूबर, 2015 से दिसंबर 2015 तक के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. राशन-केरोसिन वितरण में दिखायें चुस्ती, होगी मॉनीटरिंग गुरुआ. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सोमवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक की गयी. इसका नेतृत्व मार्केटिंग ऑफिसर अजीत कुमार वर्मा ने किया. इस बाबत एमओ अजीत कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों को सख्ती से पालन करना है. हर माह 25 से 30 तारीख तक खाद्यान्न दिवस मनेगा. इस तिथि को खाद्यान्न का वितरण करना है. इसके लिए जिलाधिकारी स्तर से माॅनीटरिंग के लिए किसान सलाहकार, विकासमित्र व टोलासेवकों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. सभी डीलरों को उचित दाम पर राशन-केरोसिन वितरण का निर्देश दिया गया. इस मौके पर दर्जनों जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद थे.गड़बड़ी की मिली शिकायत, अफसर पहुंचे जांच में गुरुआ. चिलोर पंचायत के गोसपुर के जनवितरण प्रणाली (पीडीएस)की दुकान की जांच की गयी. जांच करने गये एमओ अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि दुकानदार मुसाफिर दास की दुकान में काफी अनियमितता पायी गयी. इसकी रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी, शेरघाटी को भेजी गयी है. एमओ ने बताया ग्रामीणों द्वारा अनियमितता की शिकायत मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें