बोधगया में दिखने लगा नो हॉर्न जोन का असरशनिवार को भी डीआइजी के नेतृत्व में की गयी जांच40 से ज्यादा वाहनों के काटे गये चालान आज निकाली जायेगी जागरूकता रैलीसंवाददाता, बोधगयाबोधगया को नो हॉर्न जोन के साथ ही बाइक सवारों को ट्रिपल लोडिंग व बगैर हेलमेट के राइडिंग पर लगाम लगाने की पहल रंग लाने लगी है. मगध डीआइजी रत्न संजय इस अभियान को अपने हाथो में लेते हुए लोगों को समझाने के साथ-साथ जुर्माना करने में भी जुटे हैं. हालांकि, इसका असर भी दिखने लगा है व खास कर महाबोधि मंदिर क्षेत्र में कानफाड़ू हॉर्न अब कम बज रहे हैं. यदा-कदा हॉर्न की आवाज ही सुनाई दे रही है. इसके बावजूद लोगों को हॉर्न न बजाने के प्रति आदत डालने को लेकर डीआइजी जांच अभियान को जारी रखते हुए नियमों का उलंघन करनेवालों पर जुर्माना भी लगवा रहे हैं. शनिवार को भी डीआइजी ने चायना मंदिर के समीप जांच शुरू कर दी और इसमें पकड़े गये करीब 40 लोगों का चालान काटा गया. उधर, बोधगया यातायात थाना के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि दोमुहान के समीप भी शुक्रवार को 20 लोगों व शनिवार को 20 से ज्यादा लोगों का चालान काटा गया. इसमें दो दिनों में करीब 15 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि रविवार को एनएसएस के स्वयंसेवकों व बौद्ध भिक्षुओं के सहभागिता से बोधगया में जागरूकता रैली निकाली जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान आम लोगों से अपील की जायेगी कि बोधगया को स्वच्छ, सुंदर व सुलभ बनाने में प्रशासन के साथ सहभागी बनें. उन्होंने बताया कि जांच अभियान के परिणामस्वरूप अकारण हॉर्न बजानेवाले लोगों में कमी देखी जा रही है व यह अच्छी बात भी है. हालांकि, बोधगया नगर पंचायत ने भी बोधगया के कई सड़कों के किनारे नो हॉर्न जोन का बोर्ड भी लगाना शुरू कर चुका है.
BREAKING NEWS
बोधगया में दिखने लगा नो हॉर्न जोन का असर
बोधगया में दिखने लगा नो हॉर्न जोन का असरशनिवार को भी डीआइजी के नेतृत्व में की गयी जांच40 से ज्यादा वाहनों के काटे गये चालान आज निकाली जायेगी जागरूकता रैलीसंवाददाता, बोधगयाबोधगया को नो हॉर्न जोन के साथ ही बाइक सवारों को ट्रिपल लोडिंग व बगैर हेलमेट के राइडिंग पर लगाम लगाने की पहल रंग लाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement