19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामानुज मठ के मठाधीश बने स्वामी वेंकटेशाचार्य

रामानुज मठ के मठाधीश बने स्वामी वेंकटेशाचार्य फोटो – बैकुंठोत्सव के समापन के बाद नये मठाधीश स्वामी वेंकटेशाचार्य की ताजपोशी करते साधु-संत.रामपुकार मिश्र ने किया मठाधीश बनने से इंकारमठाधीश को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेपसंवाददाता, गयास्वामी राघवाचार्य के निधन के बाद रामानुज मठ के मठाधीश के रूप में स्वामी वेंकटेशाचार्य की नियुक्ति कांची के […]

रामानुज मठ के मठाधीश बने स्वामी वेंकटेशाचार्य फोटो – बैकुंठोत्सव के समापन के बाद नये मठाधीश स्वामी वेंकटेशाचार्य की ताजपोशी करते साधु-संत.रामपुकार मिश्र ने किया मठाधीश बनने से इंकारमठाधीश को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेपसंवाददाता, गयास्वामी राघवाचार्य के निधन के बाद रामानुज मठ के मठाधीश के रूप में स्वामी वेंकटेशाचार्य की नियुक्ति कांची के स्वामी श्रीनिवासाचार्य महाराज (गादी स्वामी) द्वारा किया गया. पूर्व में इस पद पर राघवाचार्य के प्रिय शिष्य रहे रामपुकार मिश्र को बैठाने का निर्णय लिया गया था. बैकुंठोत्सव के समापन के दिन रविवार को रामपुकार मिश्र ने मठाधीश का पदभार संभालने से इनकार कर दिया. उसके बाद कांची के स्वामी के नेतृत्व में बैठक कर संतों ने फैसला लिया कि मठाधीश के रूप में वेंकटेशाचार्य को नियुक्ति किया जाये. कांची के स्वामी ने बताया कि रामपुकार मिश्र पूर्व की तरह वेंकटेशाचार्य का सहयोग करते रहेंगे. वहीं, रामानुज मठ के मठाधीश की घोषणा के बाद इस पद को लेकर चल रहा विवाद भी समाप्त हो गया है. पूर्व के विवाद पर लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी ने कहा कि स्वामी जी के कुछ शिष्य दिग्भ्रमित होकर विरोध कर रहे थे. प्रतिवाद करने का अधिकार सभी को होता है, क्योंकि जो भी स्वामी जी से लगाव रखता था, उसे उनके द्वारा किये गये कृत्यों को संजो कर रखने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि रामानुज मठ व आयुर्वेद कॉलेज के खातों के संचालन के लिए बैंकों को जल्द ही नये मठाधीश की नियुक्ति की सूचना भेजी जायेगी. मठाधीश की कुरसी को त्याग कर रामपुकार मिश्र ने एक मिसाल कायम की है. इस दौरान नवनियुक्त मठाधीश को चादर ओढ़ा कर स्वागत किया गया. इस दौरान बड़े संख्या में श्रद्धालु व साधु-संत मौजूद रहे. सुबह में विष्णुपद थाना पहुंचा था मामलाविष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के कुछ संत रामानुज मठ में धमकी दिये जाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे थे. मठ में जाकर इस मामले की जांच की गयी, तो ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया. एहतियात के तौर पर 107 की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें