10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे के विरोध में फायरिंग, सफाईकर्मी घायल

सड़क हादसे के विरोध में फायरिंग, सफाईकर्मी घायलतेलबिगहा-डोमटोली मुहल्ले में हुआ हादसा दो महिलाएं हुई थीं घायल फोटो-वरीय संवाददाता, गयागया शहर के तेलबिगहा-डोमटोली मुहल्ले में रविवार को एक कार की चपेट मे आने से सुुनील राम की पत्नी रेखा देवी व एक अन्य महिला रिंकी देवी घायल हो गयीं. वहां मौजूद महिलाओं के रिश्तेदार सुनील […]

सड़क हादसे के विरोध में फायरिंग, सफाईकर्मी घायलतेलबिगहा-डोमटोली मुहल्ले में हुआ हादसा दो महिलाएं हुई थीं घायल फोटो-वरीय संवाददाता, गयागया शहर के तेलबिगहा-डोमटोली मुहल्ले में रविवार को एक कार की चपेट मे आने से सुुनील राम की पत्नी रेखा देवी व एक अन्य महिला रिंकी देवी घायल हो गयीं. वहां मौजूद महिलाओं के रिश्तेदार सुनील राम (निगम का सफाईकर्मी) ने कार ड्राइव कर रहे गोल बगीचा-गबड़ा पर मुहल्ले के रहनेवाले रोहित रमानी को भला-बुरा कहा. इस पर कार में सवार राेहित के दोस्तों ने सुनील राम की जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने भी हस्तक्षेप किया. इसी बीच डाेमटोली मुहल्ले से काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष इस घटना का विरोध करने लगे और हो-हंगामा करते गबड़ा पर मुहल्ले में आ गये. वहां जम कर तोड़-फोड़ होने लगी. खूब रोड़ेबाजी भी हुई. इसी बीच किसी एक पक्ष ने ताबड़-तोड़ तीन-चार राउंड फायरिंग भी कर दी. इसमें एक गोली (डोमटोली के रहनेवाले व निगम का सफाईकर्मी) दीपक राम को लग गयी. उसे आनन-फानन में जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया. लेकिन, वहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल) रेफर कर दिया.इधर, गोल बगीचा-गबड़ा पर मुहल्ले में डोम टोली के रहनेवाले महिलाओं व पुरुषों द्वारा हंगामा व तोड़-फोड़ करने की सूचना पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण सहित सिविल लाइंस, रामपुर, डेल्हा व विष्णुपद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, हंगामा कर रहे लोगों ने कार में सवार रोहित रमानी, मंटू यादव, सिक्की, विक्की व महेंद्र की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस की एक टीम ने इस घटना के मुख्य आरोपित रोहित रवानी के ठिकाने पर छापेमारी की. लेकिन, वह अपने ठिकाने से फरार था. साथ ही, पुलिस को वह कार भी हाथ नहीं लगी, जिससे धक्का लगा था.अपराधी किस्म का युवक है रोहितकोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि कार से धक्का मारने वाला युवक रोहित अपराधी किस्म का है. उसकी गतिविधियों के बारे में पहले भी कई शिकायतें मिली हैं. लेकिन, उसके विरुद्ध कोई एफआइआर नहीं था. अब सुनील राम के बयान पर रविवार को रोहित सहित उसके साथियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. रोहित व साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि गोली लगने से घायल दीपक राम के बयान पर भी एफआइआर दर्ज की जायेगी.दीपक की स्थिति नाजुकपुलिस सूत्रों के अनुसार, गोली लगने से घायल दीपक राम का इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है. लेकिन, उसकी हालत सुधर नहीं रही है. उसके स्वास्थ्य में सुधार होने बजाय गिरावट हाे रही है. वहीं, कार से धक्का लगने से घायल सुनील राम की रिश्तेदार रेखा व रिंकी देवी और मारपीट से घायल सुनील राम की हालत सामान्य है.एडीजी ने एसएसपी से मांगी रिपोर्टगया शहर में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने आये एडीजी (विधि-व्यवस्था) आलोक राज ने गया शहर में सड़क हादसे को लेकर हुई फायरिंग के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक से फोन पर बातचीत की और घटना से संबंधित पूरी रिपोर्ट मांगी है. एडीजी ने कहा कि सूबे में विधि व्यवस्था सुदृढ़ है. कुछ घटनाओं की चर्चा हुई है. उन घटनाओं पर ठोस कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें