23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीटी रोड पर लूटपाट करनेवाले सात गिरफ्तार

जीटी रोड पर लूटपाट करनेवाले सात गिरफ्तारकोडरमा डीसीएलआर की बोलेरो, मोबाइल फोन, देसी पिस्तौल, तीन कारतूस व तीन बाइक बरामदपकड़े गये लुटेरों में पांच गया, तो दो झारखंड के चतरा जिले के रहनेवालेप्रतिनिधि, डोभी/मानपुर (गया)जीटी रोड (नेशनल हाइवे-टू) पर लूटपाट, डकैती व रंगदारी आदि संगीन अपराध करनेवाले गिराेह के सात कुख्यात सदस्यों को गया जिले […]

जीटी रोड पर लूटपाट करनेवाले सात गिरफ्तारकोडरमा डीसीएलआर की बोलेरो, मोबाइल फोन, देसी पिस्तौल, तीन कारतूस व तीन बाइक बरामदपकड़े गये लुटेरों में पांच गया, तो दो झारखंड के चतरा जिले के रहनेवालेप्रतिनिधि, डोभी/मानपुर (गया)जीटी रोड (नेशनल हाइवे-टू) पर लूटपाट, डकैती व रंगदारी आदि संगीन अपराध करनेवाले गिराेह के सात कुख्यात सदस्यों को गया जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन अपराधियों से कोडरमा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) से लूटी गयी बोलेरो समेत लूटे गये मोबाइल फोन, देसी पिस्तौल, तीन कारतूस व तीन बाइक भी बरामद किये गये हैं. यह जानकारी गुरुवार को डोभी थाने में प्रेसवार्ता के दौरान सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने दी. प्रेसवार्ता में सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गरवैया गांव के कमलदेव यादव, मनसाडीह गांव के पिंटू यादव व मौलानगर केे ईश्वरी यादव, शेरघाटी थाना क्षेत्र के घुज्जी गांव के जयराम यादव, डोभी थाना क्षेत्र के अमारूत गांव के मोहम्मद निसार चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के चांदी गांव के अरुण कुमार उर्फ पिंटू यादव व प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सिजुआ के युगेश यादव उर्फ मुखिया जी हैं. 22 नवंबर को हुई थी कोडरमा डीसीएलआर से लूटपाटसिटी एसपी ने बताया कि गत 22 नवंबर को शेरघाटी इलाके में जीटी रोड पर अकौना गांव के पास कोडरमा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) शारदानंद को घेर कर लुटेरों ने उनकी बोलेरो (जेएच 12 एफ 0689), 12 हजार रुपये, सोने की चेन व दो मोबाइल फाेन लूट लिये थे. इस मामले में आमस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके अलावा जीटी रोड पर पूर्व में लूटपाट व रंगदारी की कई और घटनाएं हुई थीं. सभी मामलों को गंभीरता से लिया गया और एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, शेरघाटी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शर्मा, आमस थानाध्यक्ष साजिद हुसैन व डोभी थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में एसएसपी के गोपनीय कार्यालय के टेक्निकल सेल में पोस्टेड पुलिस पदाधिकारियों भी थे. लगातार मॉनीटरिंग के बाद पुलिस की टीम को इन सात कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली. सिटी एसपी ने बताया कि कोडरमा डीसीएलआर से लूटी गयी बोलेरो मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद की गयी. बोलेराे पर पश्चिम बंगाल का गलत नंबर प्लेट लगाया गया था. इस दौरान पुलिस की पकड़ में आये कुछ युवकों के आधार पर लुटेरा गिरोह तक पहुंचने में मदद मिली. करमौनी में ट्रक लूट का भी खुलासासिटी एसपी ने बताया कि डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी से फर्नीचर लदे ट्रक को अगवा कर लूटपाट करने के मामले में अमारूत गांव का रहनेवाला मोहम्मद नेसार आलम भी शामिल था. लूटे गये सामान को पिछले दिनों गुरुआ थाना क्षेत्र के कनौदी गांव के वीरेंद्र सिंह के घर से बरामद किया गया था. मोहम्मद नेसार पेशेवर अपराधी है, जो पेट्रोल पंप लूट व धीरजा पुल के पास लूटपाट आदि मामलों में जेल भी जा चुका है. जान से मारने की दी थी सुपारीसिटी एसपी ने बताया कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गरवैया के रहनेवाले आशु यादव को जान मारने की योजना मौलानगर के ईश्वरी यादव ने रची थी. ईश्वरी ने आशु की हत्या की सुपारी गरवैया के कमलदेव यादव को दी थी. पुलिस ने इस कांड का भी खुलासा कर लिया और पहले कमलदेव यादव, अब ईश्वरी यादव को गिरफ्तार किया है. लेवी मांगनेवाले पीएलएफआइ के दो सदस्य भी पकड़ाये सिटी एसपी ने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के बाराचट्टी, डोभी व आसपास के इलाके में डकैती व लेवी मांग कर सनसनी फैलानेवाले नक्सली संगठन पीएलएफआइ के दो सदस्यों को पकड़ा गया है. इसमें युगेश यादव उर्फ मुखिया व पिंटू यादव हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में पीएलएफआइ ने बाराच़ट्टी के शोभ बाजार में रहनेवाले डॉ अर्जुन सिंह से फोन पर लेवी मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें