बोधगया: बोधगया के पर्यटन सीजन में ही महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर लाल पत्थर पर स्थित शौचालय को बंद कर दिया गया है. यहां महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण थाइलैंड के दाता खुन रतना मालेनांत के दिये रुपये से कराया गया था. 28 दिसंबर, 2011 को इसका उद्घाटन किया गया था. पर, पिछले एक माह से इसे बंद रखा जा रहा है.
देसी-विदेशी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रख कर बनाये गये शौचालय के बंद रहने के बावजूद महाबोधि मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही जा रही है. हालांकि, मंदिर परिसर में भी शौचालय है. बंद शौचालय के गेट पर एक परचा भी चिपकाया गया है, जिस पर सिर्फ पुलिस के उपयोग के लिए लिखा हुआ है. शौचालय परिसर की देखरेख करने वाले सुपरवाइजर शिवरतन रविदास ने बताया कि पिछले एक माह से यह बंद पड़ा हुआ है. शौचालय के बंद होने से निराश होकर लौट रहे पटना से आये डीएवी के प्राचार्य अरुण कुमार व उनके परिजन मोनिका सहित अन्य ने कहा कि शौचालय में ताला लगाने का मतलब समझ में नहीं आ रहा है. इससे पर्यटकों को परेशानी हो रही है.
भर गयी है टंकी
महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु दीनानंद ने बताया कि शौचालय की टंकी भर गयी है. ड्रेनेज नहीं होने के कारण टंकी का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है. उन्होंने बताया कि ड्रेनेज बनाने की योजना बनायी जा रही है. उधर, बीईएमसी के सचिव एन दोरजी ने बताया कि बगल में स्थित डाक बंगला परिसर में चहारदीवारी का काम हो रहा है. इसके कारण टंकी का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जायेगा.