गया: रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर कैटरिंग एंड टूरिज्म सत्य प्रकाश ने बुधवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये. अधिकारियों व कर्मचारियों को समझाया कि अपने विभाग के साथ-साथ दूसरे विभागों का काम भी समय के अनुसार करना चाहिए. उन्होंने जंकशन परिसर की साफ-सफाई पर संतोष जताया. इसके बाद श्री प्रकाश गया जंकशन स्थित फूड प्लाजा के स्टॉल पर भी गये.
वहां उन्होंने खाने-पीने के समान की जांच भी की. वहां के किचन व गोदाम में रखे सामान व पानी पीने के लिए लगे आरओ का निरीक्षण भी किया. इसके बाद एक्सप्रेस फूड के स्टॉल पर गये. वहां संबंधित पदाधिकारी को खाने-पीने के सामान में शुद्धता बरतने की हिदायत दी गयी. उन्होंने रेलवे के एएच व्हीलर बुक स्टॉल की जांच भी की. बुक स्टॉल के कर्मचारी से स्टॉल से संबंधित कागजात मांगे गये. लेकिन, वह प्रस्तुत नहीं कर सका. इस कारण उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया.
श्री प्रकाश ने बिहार पर्यटन विभाग के कार्यालय, जनरल टिकट बुकिंग कार्यालय, आइआरसीटीसी समेत अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के सीसीएम कैटरिंग मो ओवैश कुरैशी, मुगलसराय रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष झा, गया स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, एरिया ऑफिसर विनोद झा, चीफ मेडिकल ऑफिसर वीवी सिंह, कॉमर्शियल सुपरवाइजर (जनरल) लाल बाबू, मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर केडी पांडेय, स्टेशन मास्टर विपिन कुमार सिन्हा, पार्सल सुपरवाइजर आरएन सिन्हा, पूछताछ सुपरवाइजर रमेश कुमार, सीआइटी यूपी सिन्हा, आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, आइआरसीटीसी पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक मो अनवारुल करीम, रजनीश कुमार व अन्य मौजूद थे.