बोधगया : मगध विश्वविद्यालय स्टेडियम के बाहर सोमवार को डीएवी स्कूल की बस से कुचल कर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका गायत्री देवी तूरी कलागांव की रहने वाली थी. वह स्टेडियम में आयोजित खेल आयोजकों से सफाई के रुपये मांगने गयी थी. गायत्री देवी की मौत के बाद स्टेडियम के पास तूरी गांव के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
इसके बाद कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सतीश कुमार व बोधगया के अंचलाधिकारी जनार्दन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों व परिजनों को काफी समझा-बुझाया. परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 1500 रुपये दिये गये और 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया.
कैंट एरिया डीएवी स्कूल के प्रधानाध्यापक सह निदेशक डॉ यूएस प्रसाद ने मृतका के पति मुनारिक मांझी को 20 हजार रुपये का सहयोग दिया और उसे स्कूल में चपरासी की नौकरी देने का आश्वासन दिया. विश्वविद्यालय थाने के प्रभारी ओम प्रकाश अरुण ने बताया इस मामले में बस चालक के विरुद्ध मुनारिक मांझी ने मामला दर्ज कराया है.