22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम

अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम फोटो- बोधगया 01,02,03- बोधगया दोमुहान पर सड़क जाम करते लोग, जाम में फंसे वाहन बैजूबिगहा के वीरेंद्र उर्फ कमांडो यादव के परिजनों व गांववालों ने किया प्रदर्शन बोधगया इंस्पेक्टर के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया सड़क जाम संवाददाता, बोधगयाबैजूबिगहा के रहनेवाले लापता वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो […]

अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम फोटो- बोधगया 01,02,03- बोधगया दोमुहान पर सड़क जाम करते लोग, जाम में फंसे वाहन बैजूबिगहा के वीरेंद्र उर्फ कमांडो यादव के परिजनों व गांववालों ने किया प्रदर्शन बोधगया इंस्पेक्टर के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया सड़क जाम संवाददाता, बोधगयाबैजूबिगहा के रहनेवाले लापता वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो यादव का पता लगाने व उसके अपहर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे कमांडो यादव के परिजनों व गांववालों ने दोमुहान के पास गया-डोभी रोड को जाम कर दिया. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जाम हटाया जा सका.गौरतलब है कि कमांडो यादव के बेटे ने बुधवार की शाम अपने पिता के अपहरण करने का मामला बोधगया थाने में दर्ज कराया है, जिसमें युवक ने अपने पट्टीदारों को ही आरोपित बनाया है. इससे पहले कि इस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचती कि परिजनों ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे गया-डोभी रोड को दोमुहान के पास जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर आवाजाही बाधित कर दी. दोपहिया वाहनों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गयी. भीड़ में शामिल युवा पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और जाम में फंसे लोग कराहते रहे. सूचना पर पहुंचे बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते रहे, लेकिन, वे अपनी मां पर अड़े रहे. जाम में फंसे स्कूल व पर्यटक वाहन भीदोमुहान के पास सड़क जाम होने से गया, डोभी व बोधगया आने-जाने वाले फंसे रहे. जाम में स्कूल बच्चों के कई वाहन समेत बोधगया से एयरपोर्ट आने-जाने वाले व वाराणसी जाने वाले पर्यटक वाहन भी जाम में फंसे रहे. सड़क जाम कर रहे लोगों ने डोभी की तरफ से मरीज को लेकर गया जा रहे एक एंबुलेंस को भी रोकना चाहा, लेकिन, पुलिस, मीडियाकर्मियों व कुछ स्थानीय लोगों के दखल के बाद उसे जाने दिया गया. दोपहर करीब एक बजे बोधगया बीडीओ अजय कुमार भी जामस्थल पर पहुंचे और इंस्पेक्टर के साथ कमांडो यादव के परिजनों व गांववालों से बात की. बैजूबिगहा के ही राजेश कुमार ने भी लेागों को समझाने का प्रयास किया. काफी समझाने-बुझाने के बाद दोपहर डेढ़ बजे बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया, तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो पायी. एमयू कैंपस में भी घुसे कई वाहनदोमुहान के समीप सड़क जाम किये जाने के बाद डोभी की तरफ से गया-बोधगया आनेवाले वाहन मगध विश्वविद्यालय के पश्चिमी मुख्य द्वार के रास्ते प्रवेश कर बोधगया-दोमुहान रोड में एमयू के उत्तरी द्वार से निकलना चाह रहे थे. लेेकिन, सड़क जाम करनेवाले लोगों ने एमयू के उत्तरी द्वार में ताला जड़ दिया, ताकि वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके. इस कारण एमयू कैंपस में भी कई वाहन फंसे रहे. करीब डेढ़ घंटे के अंतराल में दोमुहान से शेखवारा व गया की ओर बीएमपी तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सड़क जाम हटने के बाद भी पुलिस को आवागमन को सुचारू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोमुहान के पास लोगों द्वारा जलाये जा रहे टायर की फोटोग्राफी करने में विदेशी पर्यटकों ने भी खूब दिलचस्पी दिखायी. उल्लेखनीय है कि बोधगया में इन दिनों कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु व पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. ऐसे में यहां की सड़कों पर टायर जला कर इस तरह का अराजक माहौल पैदा करने से बोधगया के पर्यटन व्यवसाय को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसी चर्चा सड़क जाम में फंसे पर्यटक वाहनों के साथ रहे टूर ऑपरेटर की बीच हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें