सुनिश्चित करें, हर घर में हो शाैचालय : डीएमफाेटाे-विकास समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये गये कई निर्देशमुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार काे डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें विकास कार्याें काे गति प्रदान करने पर बल दिया गया. बैठक में डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के साथ सभी पर्व-त्याेहार अब समाप्त हाेने काे हैं. अब सिर्फ विकास का काम हाेगा. जल्दी ही पंचायत चुनाव का बिगुल भी फूंका जायेगा. इसके बाद पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हाे जायेगी. इससे पहले अधूरे काम काे तेजी से निबटा लिया जाना है. श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी बीडीआे विकास याेजनाआें के कार्यान्वयन में तेजी लायें. रुके हुए कार्यों काे अविलंब शुरू करायें. पेंशन याेजनाआें के लंबित आवेदनाेंं काे स्वीकृत करें. उन्हाेंने सभी बीडीआे व पीएचइडी के अधिकारियों से कहा कि हर घर में शाैचालय का निर्माण सुनिश्चित किया जाये. युद्धस्तर पर शाैचालयों का निर्माण किया जाये. इस याेजना के पैसे भुगतान के लंबित आवेदनाें की समीक्षा की जाये. साथ ही, शाैचालय निर्माण में तेजी भी लायी जाये. लक्ष्य निर्धारित कर काम काे आगे बढ़ायें, इससे काम को समय पर पूरा करने में आसानी होगी. हर महीने जिले के सभी प्रखंडों में एक गांव काे चिह्नित कर उसे खुले में शाैच से मुक्ति दिलायें. डीएम ने सभी बीडीआे काे निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत कूपन का वितरण हाे जाना चाहिए. सभी एसडीओ इसकी समीक्षा करें. उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम याेजना के कार्याें में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. वरीय प्रभारी व प्रभारी पदाधिकारी नियमित रूप से इसकी समीक्षा करें. श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाआें का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचायें. इसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारी काे कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पेंशन याेजना के लाभार्थियाें के आंकड़ाें का शत-प्रतिशत कंप्यूटरीकरण किया जाये. परवरिश याेजना की समीक्षा के दाैरान डीएम ने सभी लंबित याेजनाआें काे स्वीकृत करने का निर्देश दिया. कहा कि इस याेजना का लाभ अनाथ बच्चाें काे सही रूप से मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच की जाये. बैठक में इंदिरा आवास याेजना, कन्या विवाह याेजना, आंगनबाड़ी केंद्राें के निर्माण व कबीर अंत्येष्टि याेजना समेत पाेशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण याेजना आदि के कामकाज की भी समीक्षा की गयी और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
सुनश्चिति करें, हर घर में हो शौचालय : डीएम
सुनिश्चित करें, हर घर में हो शाैचालय : डीएमफाेटाे-विकास समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को दिये गये कई निर्देशमुख्य संवाददाता, गयासमाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार काे डीएम संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें विकास कार्याें काे गति प्रदान करने पर बल दिया गया. बैठक में डीएम ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement