बोधगया: दुर्गापूजा के दौरान क्षेत्रों में आपसी भाईचारा व सौहार्द को बरकरार रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों व वोलेंटियरों को मगध विश्वविद्यालय थाने में शनिवार को आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान सम्मानित किया है.
इंस्पेक्टर सूर्यदेव कुमार व थानाध्यक्ष ओम प्रकाश अरुण ने सभी को मेडल देकर सम्मानित किया व कहा कि आप सबों के सहयोग से दीपावली, छठ व मोहर्रम के दौरान भी आपसी भाईचारा बरकरार रहेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है.
पुरस्कृत होने वालों में जिला पार्षद अजय कुमार सिंह, मुखिया खलिकुर्र रहमान, मुखिया पति राजेश पासवान, अनूप सिंह, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना यादव, छोटू चंद्रवंशी, सरपंच राम सेवक यादव, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा सहित अन्य शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपावली, छठ व मोहर्रम के अवसर पर भी सभी क्षेत्रों में पुलिस गश्ती के साथ ही वोलेंटियरों को तैनात किया गया है.