19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खटकाचक डकैतीकांड : जहानाबाद जेल में बंद डकैतों से पूछताछ

खटकाचक डकैतीकांड : जहानाबाद जेल में बंद डकैतों से पूछताछटेहटा क्षेत्र के रहनेवाले लल्ली पासवान के गिरोह पर एसआइटी को है शक वरीय संवाददाता, गयाविष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक-न्यू कॉलोनी में रिटायर्डकर्मी शैलेंद्र कुमार वर्मा के घर में हुई डकैती के मामले की जांच में जुटी एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को डकैतों का सुराग मिल […]

खटकाचक डकैतीकांड : जहानाबाद जेल में बंद डकैतों से पूछताछटेहटा क्षेत्र के रहनेवाले लल्ली पासवान के गिरोह पर एसआइटी को है शक वरीय संवाददाता, गयाविष्णुपद थाना क्षेत्र के खटकाचक-न्यू कॉलोनी में रिटायर्डकर्मी शैलेंद्र कुमार वर्मा के घर में हुई डकैती के मामले की जांच में जुटी एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को डकैतों का सुराग मिल गया है. जहानाबाद जिले के टेहटा इलाके रहनेवाले डकैतों के गिरोह ने रिटायर्डकर्मी के घर लूटपाट की है. गत बुधवार की रात हुई डकैती के बाद जांच में जुटी एसआइटी डकैतों की पहचान करते-करते जहानाबाद पहुंची. एसआइटी ने टेहटा इलाके के रहनेवाले लल्ली पासवान के घर पर दबिश दी. गिरफ्तार के भय से लल्ली पासवान ने शुक्रवार को जहानाबाद कोर्ट में घोसी थाने के एक केस में समर्पण कर दिया. इसी बीच जहानाबाद जेल में बंद विनय राम नामक डकैत से पूछताछ करने पहुंची एसआइटी को जानकारी मिली कि लल्ली पासवान ने सरेंडर किया है, तो उससे भी पूछताछ की गयी. जेल में बंद लल्ली पासवान की बातचीत से एसआइटी ने निष्कर्ष निकाला है कि उसकी टीम ने ही सिंचाई विभाग के रिटायर्डकर्मी के घर में डकैती की है. लल्ली पासवान का गिरोह है सक्रियएसएसपी मनु महाराज ने बताया कि डकैती करनेवाले हर गिरोह के कामकाज करने अपने-अपने तरीके होते हैं. वे एक पैटर्न पर डकैती करते हैं. उसी आधार पर पुलिस उन गिरोह के गिरेबान तक पहुंचती है. लल्ली पासवान का गिरोह अब तक करीब 10 से अधिक ऐसी डकैती की है, जिसमें गिरोह के सदस्य सीढ़ी लगा कर घर में घुसते हैं और कीमती सामान के साथ-साथ छोटे-छोटे सामान भी उठा लेते हैं. इस गिरोह एक बूढ़ा भी शामिल है. एसएसपी ने बताया कि लल्ली पासवान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. कमलदह गांव में देर रात में घंटों हुई छापेमारी डकैतों का सुराग पाने के लिए सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार, रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता, डेल्हा इंस्पेक्टर चेतनानंद झा व विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित सीआरपीएफ व एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने परैया थाने के कमलदह गांव में छापेमारी की. घंटों चली छापेमारी में पुलिस ने दो कुख्यात डकैतों के साथ सात लोगों को पकड़ा. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार होनेवालों में बिजली पासवान व विनय पासवान उर्फ उपेंद्र पासवान सहित सात लोग हैं. बिजली पासवान को औरंगाबाद जिले की पुलिस डकैती के एक मामले में काफी दिनों से खोज रही थी. वहीं, विनय पासवान के विरुद्ध चेरकी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. एसएसपी ने बताया कि डकैतों के गिरोह के ठिकाने के रूप में कमलदह गांव वर्षों से चर्चित रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें