20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शिक्षकों के योगदान की तिथि बढ़ायी जाये’

गया: नवप्रोन्नत स्नातक कला व विज्ञान के शिक्षकों ने नये सिरे से की गयी पोस्टिंग की ऐच्छिक स्कूलों में योगदान देने की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की. इस संबंध में गया जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने भी डीइओ को एक ज्ञापन देकर अनुरोध किया है. नवप्रोन्नत स्नातक […]

गया: नवप्रोन्नत स्नातक कला व विज्ञान के शिक्षकों ने नये सिरे से की गयी पोस्टिंग की ऐच्छिक स्कूलों में योगदान देने की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की. इस संबंध में गया जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने भी डीइओ को एक ज्ञापन देकर अनुरोध किया है.

नवप्रोन्नत स्नातक कला व विज्ञान शिक्षकों ने 21, 22 व 23 अक्तूबर को कैंप लगा कर नये सिरे से की गयी पोस्टिंग की सराहना करते हुए बताया कि एक नवंबर से छठ दीपावली को लेकर स्कूल बंद हो जायेंगे. इस परिस्थिति में सात नवंबर तक नवपदस्थापित स्कूलों में योगदान करने में शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. योगदान की तिथि एक सप्ताह बढ़ा दिये जाने से शिक्षकों को काफी सहूलियत होगी.

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने भी शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए योगदान की अंतिम तिथि एक सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध किया. उन्होंने शिविर में उपस्थित नहीं होने वाले 29 शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं किये जाने पर आपत्ति जतायी. जानकारी के अनुसार, नवंबर 2012 में पैरवी व पहुंच के बल पर नियम के विरुद्ध कुछेक शिक्षक अपनी इच्छा के अनुकूल स्कूलों में पदस्थापना कराने में सफल हो गये थे. इसके विरुद्ध में अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी. बाद में प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय चौधरी के निर्देश पर जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक कर नये सिरे से शिक्षकों की पोस्टिंग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें