10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुआ के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच, सामने आयीं खामियां

गुरुआ के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच, सामने आयीं खामियां गुरुआ. गुरुआ बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने प्रखंड के लगभग आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. श्री पांडे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र सुकुल खाप, आंगनबाड़ी केंद्र नुरपुर राजोखाप, आंगनबाड़ी केंद्र मंगलीचक, आंगनबाड़ी केंद्र छेछू बिगहा आदि की जांच की. इसमें कई खामियां पायीं गयीं. […]

गुरुआ के आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच, सामने आयीं खामियां गुरुआ. गुरुआ बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने प्रखंड के लगभग आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की. श्री पांडे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र सुकुल खाप, आंगनबाड़ी केंद्र नुरपुर राजोखाप, आंगनबाड़ी केंद्र मंगलीचक, आंगनबाड़ी केंद्र छेछू बिगहा आदि की जांच की. इसमें कई खामियां पायीं गयीं. किसी भी केंद्र पर फाइल अपडेट नहीं है. वजन-मात्रा आदि का जिक्र नहीं है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी. अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त, एक गिरफ्तारगुरुआ. गुरुआ पुलिस ने परसांवा खुर्द गांव मे छापेमारी कर अवैध ढंग से चल रही शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही, 40 लीटर अवैध शराब को बहा दिया गया. इसी दौरान शराब खरीदने आये एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. बस स्टैंड के पास होटल में लगी आग, तीन झुलसेगुरुआ. बस स्टैंड में उस वक्त अफरा -तफरी मच गयी, जब एक व्यक्ति साइकिल पर पेट्रोल रख कर समान खरीद रहा था. अचानक गैलन का ढक्कन खुल गया और पास में स्थित एक होटल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयीं. आग बुझाने की चपेट में आने से फजहत गुप्ता समेत तीन लोग झुलस गये. सभी का इलाज कराया गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. पता चला है कि पेट्रोल चंदन कुमार नामक युवक ले जा रहा था. गेहूं मालिक व ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी गुरुआ. गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग में गुरुवार को जब्त किये गये गेहूं से लदे ट्रक के मामले में शुक्रवार को एमओ अजीत कुमार वर्मा ने ट्रक ड्राइवर व खरीद कर ले जानेवाले चेरकीडीह के दीपक कुमार के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है.गुरुआ में अफसरों पर उदासीनता का आरोप गुरुआ. तरोवा गांव निवासी रामविलास प्रसाद ने प्रखंड कार्यालय गुरुआ के पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तरोवा गांव में विकास कार्य, सोलर लाइट की सूची, प्राक्कलित राशि, निकासी व कार्य की स्थिति की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से आरटीआइ के तहत रजिस्टरी कर 23 अगस्त को की थी. जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने 23 सितंबर को दोबारा जवाब मिला, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि अब जिलाधिकारी से जानकारी मांगी जायेगी. बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, अगर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी है, तो तय समय में इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें