गया: दीपावली को लेकर शहर में साफ-सफाई ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. घर-दुकान सभी जगहों की सफाई शुरू हो गयी है. लेकिन, साफ-सफाई को लेकर शहर की हालत खराब है.
चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार है. स्थिति यह है कि सुबह किसी इलाके में निगम की गाड़ी कचरा उठा कर जाती है, लेकिन दोपहर तक उस जगह पर पहले से भी ज्यादा कचरा पसर जा रहा है. अब नगर निगम की परेशानी बढ़ गयी है. शहर की सफाई व्यवस्था को भी बनाये रखना है, बढ़े कचरे के लोड को भी कम करना है और संसाधन भी सीमित है.
सेकेंड शिफ्ट में भी काम
आम दिनों में निगम मुख्य रूप से सुबह में शहर की साफ-सफाई का काम करता है. दोपहर बाद कुछ खास इलाकों में ही सफाई करायी जाती है. लेकिन, दीपावली को लेकर शहर की बिगड़ी सूरत को संभालने के लिए दूसरे शिफ्ट में भी सफाई शुरू की जायेगी. साफ-सफाई का भी कामकाज देखनेवाले अभियंता शैलेंद्र सिन्हा के मुताबिक शाम की शिफ्ट में 20 टेंपो, दो कॉम्पेक्टर व छह लोडर का प्रयोग शुरू किया गया है. इसमें शहर के मुख्य रास्तों के अलावा वैसे सभी इलाकों को भी शामिल किया जायेगा, जहां गंदगी हो. सुबह की शिफ्ट में अभी निगम 65 टेंपो, 10 ट्रैक्टर, चार जेसीबी, दो कॉम्पेक्टर व छह लोडर का प्रयोग हो रहा है.