बगदाहा के वोटरों ने वोट नहीं करने का लिया निर्णयफोटो- बोधगया 01-,02- वोट का बहिष्कार करने को लेकर बैठक में शामिल व पोस्टर दिखाते बगदाहा के लोगगांव में विकास कार्यों के नहीं होने से नाराज हैं लोगसंवाददाता, बोधगयाबोधगया प्रखंड क्षेत्र के बगदाहा गांव में बूथ संख्या-एक क्षेत्र में पड़ने वाले वोटरों ने आगामी 16 अक्तूबर को वोट नहीं देने का निर्णय लिया है. इसे लेकर सोमवार को गांव में ही एक बैठक की गयी व लंबित समस्याओं के समाधान नहीं होने के खिलाफ वोट बहिष्कार का फैसला किया है. गांववालों ने कहा है कि गांव में किसान उच्च विद्यालय का भवन निर्माण वर्षों से अधूरा है. इसके कारण यहां प्लस टू की पढ़ाई बाधित है. साथ ही, बगदाहा मध्य विद्यालय के शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्यों में हमेशा व्यस्त होने के कारण यहां भी पढ़ाई बाधित रहती है. ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में द्वितीय उपस्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी डॉक्टर, नर्स व दवाओं की व्यवस्था नहीं है. इस कारण गरीब लोगों को निजी डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में पैक्स भवन होते हुए किसानों को बाजार से खाद की खरीद करनी पड़ती है और केरोसिन का वितरण दो माह पर होता है. गांववालों ने गांव की कच्ची गलियों में पीसीसी कराने व नालियों का निर्माण कराने की भी मांग की है. इस संबंध में गांव के राजेंद्र मांझी, राजेश रविदास, योगेंद्र रजक, राजू प्रसाद, कपिल मांझी, रामवृक्ष मांझी, अनीता कुमारी, शांति देवी व मनोज कुमार सहित 94 लोगों ने हस्ताक्षर कर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
BREAKING NEWS
बगदाहा के वोटरों ने वोट नहीं करने का लिया नर्णिय
बगदाहा के वोटरों ने वोट नहीं करने का लिया निर्णयफोटो- बोधगया 01-,02- वोट का बहिष्कार करने को लेकर बैठक में शामिल व पोस्टर दिखाते बगदाहा के लोगगांव में विकास कार्यों के नहीं होने से नाराज हैं लोगसंवाददाता, बोधगयाबोधगया प्रखंड क्षेत्र के बगदाहा गांव में बूथ संख्या-एक क्षेत्र में पड़ने वाले वोटरों ने आगामी 16 अक्तूबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement