17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जबरदस्ती पर उतर आये हैं जदयू के लोग

कहा-मुजफ्फरपुर में पीएम की रैली की सफलता देख कर बौखला गये हैं नीतीश कुमार गया : परिवर्तन रैली के संयोजक सह केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार की रात रैली की तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदान पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा […]

कहा-मुजफ्फरपुर में पीएम की रैली की सफलता देख कर बौखला गये हैं नीतीश कुमार

गया : परिवर्तन रैली के संयोजक सह केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार की रात रैली की तैयारियों का जायजा लेने गांधी मैदान पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में आयोजित पीएम की रैली की सफलता देख नीतीश कुमार बौखला गये हैं. उन्हें कुछ और नहीं सूझ रहा है, तो वह जदयू कार्यकर्ताओं से पोस्टरों में लगे पीएम के सिर के हिस्से को काट देने को कह रहे हैं.

भाजपा के झंडों को फाड़ दिया जा रहा है. नीतीश कुमार द्वारा ऐसी करायी जा रही नीचता से यह स्पष्ट है कि वह प्रशासन के जरिये गुंडई पर उतर आये हैं. सरेआम पीएम के बैनर-पोस्टर को फाड़ा जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना है. रैली होने में अभी कई घंटे बाकी हैं.

ऐसा होता रहा, तो प्रशासन को इसका राजनीतिक परिणाम भुगतना पड़ेगा. श्री सिंह ने कहा कि वह गया में हैं और उनकी आंखों के सामने शहर में गुंडा नाच हो रहा है. इस घटना को लेकर संबंधित सबूत मगध डीआइजी रत्न संजय को उनके सरकारी मोबाइल फोन पर भेजा गया है. उनसे इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

नीतीश का राजनीतिक डीएनए है ही गड़बड़

डीएनए को लेकर भाजपा व जदयू में मचे घमसान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वास्तविक रूप में नीतीश कुमार का राजनीतिक डीएनए खराब है. नीतीश कुमार अपने डीएनए से बिहार की अस्मिता की तुलना करते हैं, यह गलत है.

बिहार की धरती में लोहिया व कपरूरी ठाकुर जैसी महान हस्तियों का डीएनए बसा है. नीतीश कुमार जैसे व्यक्ति का नहीं, जो गिरगिट की तरह रंग बदलता हो. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लालू प्रसाद ने ढोंगी, ठग, मुसलमानों को धोखा देना वाला, अहंकारी व लालची जैसे शब्दों से सम्मानित किया था. क्या ऐसे बयानों को लेकर लालू प्रसाद को भी नीतीश कुमार पत्र लिखेंगे.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने आप को छात्र आंदोलन की उपज कहते हैं. लेकिन, उन्होंने जब भी चुनाव जीता तो किसी दूसरे पार्टी के सहारे. भाजपा ने उन्हें तीन-तीन बार मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठाया. लेकिन, राजनीतिक डीएनए गड़बड़ होने के कारण ही उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ा व पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नाडीस जैसे समता पार्टी के संस्थापकों का साथ छोड़ा. राजद से जदयू में आये गुरुआ के पूर्व विधायक शकील अहमद की मौत के जिम्मेवारी कौन हैं? नीतीश कुमार द्वारा धोखा देने के कारण ही उनकी जान गयी.

धोखेबाजी देने के कारण ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नाडीस मरणासन्न हैं. नीतीश कुमार के ऐसे चरित्रों से स्पष्ट है कि उनका राजनीतिक डीएनए गड़बड़ है. मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम ने कोई टिप्पणी कर गलत नहीं किया.

हर समय नीतीश कुमार को दिखाया आईना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल थे तो हर कैबिनेट की बैठक में उन्होंने नीतीश कुमार को आईना दिखाया. जब भी नीतीश कुमार कोई गड़बड़ फैसला लेते थे, तो पूरे मंत्रिमंडल में वही एक ऐसे मंत्री होते थे, जो उनके निर्णयों का खुला विरोध करते थे. एक बार नवादा के एक वरीय अधिकारी के मसले पर उनकी नीतीश कुमार से ठन गयी. बात इस्तीफा देने तक हो गयी थी.

उस वक्त नीतीश कुमार को उन्होंने स्पष्ट जवाब दे दिया था कि वह ऐसे मंत्री नहीं हैं, जो पहले मीडिया में इस्तीफा देते हैं. बाद में मुकर जाते हैं. अगर स्वाभिमान पर कोई हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा, तो पहले वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, तब फिर मीडिया में जायेंगे. उनके कड़े व्यवहार से नीतीश कुमार हड़क जाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें