Advertisement
समय पर दे देते सूई तो बच जाती जान
गाड़ी चोरी करने की प्राथमिकी पर भड़के लोग गया : मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरिओ गांव के पास गुरुवार की शाम मैजिक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल गोलू कुमार के परिजनों व गांववालों ने शुक्रवार की सुबह गया-डोभी रोड को हरिओ गांव के पास जाम कर दिया. सभी डीएम व एसएसपी […]
गाड़ी चोरी करने की प्राथमिकी पर भड़के लोग
गया : मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरिओ गांव के पास गुरुवार की शाम मैजिक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल गोलू कुमार के परिजनों व गांववालों ने शुक्रवार की सुबह गया-डोभी रोड को हरिओ गांव के पास जाम कर दिया. सभी डीएम व एसएसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गये. उनका कहना था कि मगध मेडिकल में बच्चे का इलाज ठीक से नहीं हो रहा है.
सुबह सात बजे से लगे जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रहीं. सड़क जाम की सूचना पर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, मगध मेडिकल इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, लोग रोड पर ही जमे रहे.
आश्वासन पर हटी सड़क जाम : डीएसपी, सदर एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों ने घायल के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके बच्चे का एक अच्छे क्लिनिक में इलाज कराया जायेगा. पदाधिकारियों ने कहा कि अगर मुआवजा देने का प्रावधान होगा, तो मुआवजा भी दिया जायेगा. इसके बाद करीब ढाई बजे लोग रोड से हटे.
गुरुवार को भी हुआ था रोड जाम : गौरतलब है कि घटना को लेकर गुरुवार की शाम भी घायल के परिजनों व गांव वालों ने गया-डोभी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) के मान-मनौव्वल पर मान गये थे.
लेकिन, मगध मेडिकल में अच्छा इलाज नहीं होने के कारण घायल लोगों ने एक बार फिर शुक्रवार को रोड जाम कर दिया. जिला पार्षद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार उर्फ कृष्णा यादव की गाड़ी के शीशे तोड़ दिये थे.
तब तक गाड़ी रहेगी कब्जे में : ग्रामीणों ने बताया कि जब तक बच्च ठीक नहीं हो जाता है, तब तक वाहन ग्रामीणों के कब्जे में रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि वे मगध मेडिकल इंस्पेक्टर से बात नहीं करना चाहते हैं. लोगों ने उन पर पैसे लेकर केस को रफा-दफा करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि मगध मेडिकल इंस्पेक्टर ने हरियो के कुछ लोगों के विरुद्ध गाड़ी चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसके विरोध में लोगों ने शुक्रवार को रोड जाम कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement