जमशेदपुर/गया: गया में यमुने निवासी जितेंद्र मिश्र का जितेंद्र मिश्र का 20 जुलाई की शाम पिस्टल के बल पर गया शहर से अपहरण हो गया था़ एक निजी नर्सिग होम चलानेवाले श्री मिश्र को तीन-चार की संख्या में रहे अपहरणकर्ताओं ने गया समाहरणालय के पास से उठा लिया था. अपहरण के दौरान हुए हमले में बेहोशी के बाद बुधवार को जितेंद्र मिश्र ने होश लौटने पर खुद को जुगसलाई (टाटा) के पास रेलवे लाइन के पास पाया था. इसके बाद वह जुगसलाई थाना पहुंचे और आपबीती सुनाई.
जितेंद्र मिश्र की स्थिति देख जुगसलाई पुलिस ने राजस्थान सेवा सदन में उन्हें भेज कर प्राथमिक इलाज कराया. इसके बाद उनके घरवालों को भी सूचना दी गयी. पता चलने पर कि श्री मिश्र के घरवालों ने गया के सिविल लाइंस थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है, जुगसलाई पुलिस ने गया पुलिस से भी संपर्क साधा. उधर, सिविल लाइंस (गया) थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने भी बताया कि 20 जुलाई की रात करीब आठ बजे श्री मिश्र के भतीजा राकेश ने थाने में अपने चाचा के लापता होने की सूचना दी थी. इस बीच श्री मिश्र जुगसलाई थाने से अपने ठिकाने के लिए रवाना हो गये हैं.
कोर्ट से घर लौटते वक्त हुआ अपहरण
जुगसलाई पुलिस कीे पूछताछ में जितेंद्र मिश्र ने बताया कि 20 जुलाई की शाम को वह गया कोर्ट में कुछ काम निबटाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थ़े रास्ते में उनकी बाइक को मारुति वैन पर सवार युवकों ने रोका. इसके बाद दो युवक वैन से उतरे और पिस्टल के बट से हमला कर दिये और उन्हें वैन में जबरन बैठा लिय़े उनके साथ मारपीट होने के चलते वह बेहोश हो गये. होश आने पर उन्होंने अपने को रेल पटरी के किनारे पाया था.