Advertisement
तेलंगाना से पेशी के लिए गया आया माओवादी
कोर्ट ने विजय आर्य को सेंट्रल जेल भेजा गया : तेलंगाना जेल में बंद भाकपा-माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य विजय आर्य को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गया लाया गया. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) दूधनाथ सिंह के कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने गया सेंट्रल जेल में भेज दिया. गया […]
कोर्ट ने विजय आर्य को सेंट्रल जेल भेजा
गया : तेलंगाना जेल में बंद भाकपा-माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य विजय आर्य को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गया लाया गया. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) दूधनाथ सिंह के कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने गया सेंट्रल जेल में भेज दिया. गया के कोंच थाने के करमा गांव के निवासी आर्य को सेंट्रल जेल स्थित अंडा सेल में रखा गया है. जेल में आर्य की मौजूदगी से वहां कैद माओवादियों को कंट्रोल करने व जेल की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गयी है.
टिकारी थाने को उड़ाने व पांच पुलिसवालों की हत्या : 20 जनवरी, 1996 को टिकारी थाने पर दिनदहाड़े हमला कर माओवादियों ने सहायक अवर निरीक्षक, हवलदार व तीन सिपाहियों की हत्या कर दी थी. सारे हथियार लूट लिये थे.
थाने को विस्फोट से उड़ा दिया था. इस मामले में टिकारी थाने में दर्ज कांड संख्या 07/96 में नक्सली नेता विजय आर्य सहित सैकड़ों नक्सलियों के विरुद्ध न्यायालय में चाजर्शीट दाखिल की गयी थी. इसी बीच एक मई, 2011 को कटिहार के बरसोई इलाके से स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने विजय आर्य सहित नक्सली संगठन के तीन महत्वपूर्ण नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर जेल में रखा गया था. लेकिन, कुछ ही महीनों के बाद विजय आर्य को आंध्रप्रदेश की पुलिस रिमांड पर ले गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement