17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र राजनीति को धार देने की तैयारी

गया: विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टूडेंट्स विंग (छात्र संगठन) भी सक्रिय हो गये. अपने स्तर पर सभी संगठन छात्रों के बीच पकड़ बनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में जदयू की छात्र इकाई छात्र समागम ने भी मंगलवार को हरिदास सेमिनरी में प्रमंडलीय सम्मेलन किया. इसमें […]

गया: विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टूडेंट्स विंग (छात्र संगठन) भी सक्रिय हो गये. अपने स्तर पर सभी संगठन छात्रों के बीच पकड़ बनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में जदयू की छात्र इकाई छात्र समागम ने भी मंगलवार को हरिदास सेमिनरी में प्रमंडलीय सम्मेलन किया. इसमें गया, औरंगाबाद, अरवल व जहानाबाद से आये छात्र नेता शामिल हुए.

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं के अलावा सीनेट व सिंडिकेट में छात्र प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए जल्द ही व्यापक आंदोलन शुरू किया जायेगा. छात्र प्रतिनिधियों को उनका हक मिले, इसके लिए छात्र समागम संघर्ष करता रहा है. अब वक्त आ गया है कि इस आंदोलन को और तेज किया जाये. प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि 14 से 27 जुलाई तक छात्र समागम द्वारा मगध क्षेत्र में 50 हजार नये सदस्य बनाये जायेंगे.

29 जुलाई को पटना के पाटलीपुत्र स्टेडियम को आयोजित छात्र युवा संवाद में मगध से बड़ी संख्या में छात्र समागम के कार्यकर्ता भाग लेंगे. यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधा छात्रों से संवाद करेंगे. प्रमंडलीय सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन प्रदेश महासचिव कुंदन कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर प्रदेश सचिव करण वर्मा, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, औरंगाबाद जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार, अरवल जिलाध्यक्ष रिक्की यादव व प्रदेश सचिव निखिल सिंह आदि ने भाग लिया.

गया कॉलेज इकाई का हुआ गठन

प्रमंडलीय सम्मेलन के अंत में छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष ने गया कॉलेज की इकाई का गठन किया. इसमें राकेश कुमार को अध्यक्ष, कुमार गौरव, राजू सिंह व बिट्ट कुमार को उपाध्यक्ष, अलका नारायण को सचिव, राहुल कुमार व सौरभ कुमार को सह-सचिव व अंजलि कुमारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें