Advertisement
हृदय रोग : रोज टहलें व खाएं सलाद भी
गया : लायन क्लब, गया मगध व आइएमए के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आइएमए हॉल में हार्ट केयर स्क्रीनिंग व अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आये 200 लोगों के ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर व 50 लोगों की इसीजी जांच की गयी. इनमें ब्लड प्रेशर के 92, डायबिटीज के छह व […]
गया : लायन क्लब, गया मगध व आइएमए के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आइएमए हॉल में हार्ट केयर स्क्रीनिंग व अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में आये 200 लोगों के ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर व 50 लोगों की इसीजी जांच की गयी.
इनमें ब्लड प्रेशर के 92, डायबिटीज के छह व इसकेमिक हृदय रोग के छह मरीज मिले. लायन क्लब, गया मगध के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित शिविर में आये लोगों की स्क्रीनिंग डॉ विजय कुमार करण, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ एलएम सिंह, डॉ संगीता सिन्हा व डॉ विद्या सागर ने की.
शाम में आयोजित अवेयरनेस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में प्रोफेसर, एडवोकेट, व्यवसायी व अन्य लोगों ने भाग लिया. डॉ डीपी खेतान व डॉ पीके सिन्हा ने हृदय रोग से बचाव के टिप्स दिये.
धूम्रपान (सिगरेट) व मद्यपान (शराब) का सेवन नहीं करने, प्रतिदिन 30 मिनट टहलने, वसायुक्त भोजन नहीं करने, फल व सलाद आदि का प्रचुर मात्र में सेवन करने की नसीहत दी. इससे पहले क्लब की अध्यक्षा डॉ संगीता सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. अंत में आइएमए के अध्यक्ष डॉ एलएम सिंह धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement