10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरीं छात्राएं

गया : देश में आये दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध कठोर कदम नहीं उठाये जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की छात्र कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. इससे पहले छात्राओं ने गौतम बुद्ध महिला कॉलेज से जुलूस निकाला. जुलूस जीबी रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इस […]

गया : देश में आये दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध कठोर कदम नहीं उठाये जाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की छात्र कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. इससे पहले छात्राओं ने गौतम बुद्ध महिला कॉलेज से जुलूस निकाला.

जुलूस जीबी रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, लेकिन सख्त कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अगर जल्द ही कड़े कानून नहीं बनाये, तो परिषद राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.

इस मौके पर नगर छात्र प्रमुख प्रतिभा कुमारी, अंजलि सिंह, अदिति प्रिया, नेहा साह, कृति गुप्ता, शिल्पी कुमारी, मोनिका कुमारी, पूजा कुमारी, सुमन कुमारी, सुरभि कुमारी, पुष्पा कुमारी समेत कई अन्य लड़कियां मौजूद थीं. इनके अलावा परिषद रामानंद यादव, नितिन कुमार, रूद्रप्रताप, अंजय, पिंकू, संजीत झा भी मौजूद थे. प्रदर्शन का नेतृत्व सीनेट सदस्य डॉ रूपेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें