22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा ने दी शिकायत बदलने की नसीहत

गया: शहर स्थित केदारनाथ मार्केट-एसडीओ कार्यालय के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े करीमगंज के रहनेवाले सुहैल अशरफ से हुई मोबाइल छिनतई मामले में सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज करने के बजाय सनहा दर्ज किया गया है. थाने में ड्यूटी पर मौजूद दारोगा की करतूत के कारण पीड़ित सुहैल को शिकायत की कॉपी ही बदलनी पड़ी. […]

गया: शहर स्थित केदारनाथ मार्केट-एसडीओ कार्यालय के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े करीमगंज के रहनेवाले सुहैल अशरफ से हुई मोबाइल छिनतई मामले में सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज करने के बजाय सनहा दर्ज किया गया है. थाने में ड्यूटी पर मौजूद दारोगा की करतूत के कारण पीड़ित सुहैल को शिकायत की कॉपी ही बदलनी पड़ी.

सुहैल ने बताया कि केदारनाथ मार्केट से सामान की खरीदारी कर बाहर निकलने के दौरान एक युवक उनकी जेब से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर भाग गया था. इसकी शिकायत करने थाने में गया, तो इंस्पेक्टर नीहार भूषण नहीं मिले. लेकिन, वहां ड्यूटी पर जो दारोगा थे, उन्होंने केदारनाथ मार्केट से घर लौटते समय रास्ते में मोबाइल फोन गिर जाने की शिकायत करने की नसीहत दी. सुहैल ने दारोगा के कहे अनुसार ही आवेदन दिया. उन्होंने सनहा दर्ज कर एक कॉपी सुहैल को लौटा दिया.

इस मामले में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि उन्हें ऐसी शिकायत नहीं मिली है. लेकिन, वह अपने स्तर से इसकी जांच करायेंगे कि जिस वक्त पीड़ित सुहैल थाने में शिकायत लेकर आये थे, उस समय थाने में ड्यूटी पर कौन दारोगा तैनात था. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें