गया. रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के आदेश पर गुरुवार की सुबह केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ललन कुमार सिंह दोनों बुकिंग काउंटर व इन्क्वायरी पहुंचे और तोड़-फोड़ का जायजा लिया.
उन्होंने चीफ बुकिंग सुपरवाइजर व वाणिज्य पर्यवेक्षक (जनरल) से सभी बुकिंग क्लकोर्ं व रेलकर्मियों के नाम-पता मांग की, जो मंगलवार को हंगामा व मारपीट करने के दौरान बुकिंग काउंटर पर ड्यूटी पर थे. उन्होंने बताया तोड़-फोड़ मामले का जांच जारी है.
यात्री का आरोप है कि मंगलवार को जिस समय वह टिकट ले रहा था, उस समय काउंटर नंबर नौ पर उपस्थित क्लर्क एक पुरुष था, लेकिन प्राथमिकी महिला क्लर्क द्वारा दर्ज करायी गयी है. इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि मंगलवार को सामान्य बुकिंग काउंटर पर टिकट कटाने के दौरान जहानाबाद के हुलासगंज थाने के तीरा गांव कौशल किशोर शर्मा द्वारा दिये गये पांच सौ रुपये के नोट के क्लर्क द्वारा जाली बताने को लेकर विवाद हो गया था. बुकिंग क्लर्को द्वारा यात्री का सिर फोड़ दिया गया था. रेल पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करने से गुस्साये यात्रियों ने जम कर तोड़-फोड़ की थी.