गया: पितृपक्ष मेले की व्यवस्था देख रहे अधिकारी किसी भी सूरत में मोबाइल फोन बंद नहीं करेंगे. साथ ही प्रत्येक कॉल भी रिसीव करेंगे. नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर ने सभी अधिकारियों को यह आदेश जारी किया है.
नगर आयुक्त की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि प्राय: यह देखा जाता है कि अधिकारी और कर्मचारी द्वारा मोबाइल बंद कर दिया जाता है अथवा कॉल आने पर रिसीव नहीं किया जाता है. नगर आयुक्त ने इस रवैये को खेदजनक करार दिया है. उन्होंने सख्त आदेश जारी कर ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है.
श्री बहादुर की ओर से जारी आदेश के अनुसार सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दो कार्यपालक अभियंताओं को दी गयी है. इनमें अशोक कुमार सिंह को वार्ड संख्या एक से 20 व प 47 से 53 और हरे कृष्ण प्रसाद को वार्ड संख्या 21 से 46 तक की जिम्मेदारी दी गयी है. सफाई को दो पालियों में करायी जायेगी. प्रथम पाली में सुबह 6 बजे से 1 बजे और दूसरे पाली दोपहर 2 बजे से 8 बजे तक सफाई होगी.