श्री वासवानी ने कहा कि सिंगापुर के कार्यक्रम में डब्ल्यूसीआरसी लीडर एशिया मैगजीन के मुख्य संपादक अभिमन्यु घोष भी उपस्थित थे. इंस्टीट्यूट के पास भूतपूर्व छात्रों का बहुत ही अच्छा आधार है, जिनमें बहुत से छात्र टीसीएस, एचसीएल व इंफोसिस जैसी कंपनियों में काम कर रहे हैं. ताज एक्सप्रेस-वे के पास 13 एकड़ के हरे-भरे कैंपस वाले इंस्टीट्यूट के पास असाधारण प्रतिभा के धनी फैकल्टी भी हैं, जो छात्रों की सहायता व सर्वोन्मुखी विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं. इंडस्ट्री के सभी सेक्टर्स में उत्कृष्ट योगदान करनेवाले संस्थानों की पहचान कर उन्हें पुरस्कृत करने के लिए डब्ल्यूसीआरसी लीडर अवार्ड की सन 2012 में शुरुआत की गयी थी.
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के बीच स्काइलाइन एक ब्रांड के रूप में प्रतिष्ठित है, जो नैतिक, बौद्धिक व व्यावसायिक स्तर पर विद्यार्थियों की सफलता सुनिश्चित करता है. एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में स्काइलाइन छात्रों को उनके द्वारा चुने गये क्षेत्रों में व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षित करके नेतृत्व क्षमता प्रदान करता है. देश के विभिन्न सेक्टर्स में योग्यता, नेतृत्व, क्षमता, प्रगतिशील व अभिनव समाधान प्रदान करने के लिए उत्तर भारत में स्थित स्काइलाइन एक प्रमुख शैक्षिक व रिसर्च संस्थान है. भारत के तेजी से विकसित होते हुए सेक्टर्स में विश्व स्तर पर मानव संसाधन उपलब्ध कराने व ज्ञान की राजधानी बनाने के लिए स्काइलाइन एक अद्भुत प्रयास है.