10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंडी में एंबुलेंस ने बच्चे को रौंदा, मौत

गया: गया-पटना रोड पर कंडी नवादा गांव के पास बुधवार की शाम अनियंत्रित एंबुलेंस की चपेट में आने से 10 वर्षीय सुधीर कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग की. जानकारी के अनुसार, बुधवार को गया-पटना रोड पर एक एंबुलेंस […]

गया: गया-पटना रोड पर कंडी नवादा गांव के पास बुधवार की शाम अनियंत्रित एंबुलेंस की चपेट में आने से 10 वर्षीय सुधीर कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग की. जानकारी के अनुसार, बुधवार को गया-पटना रोड पर एक एंबुलेंस बेलागंज से गया की ओर जा रही थी कि कंडी नवादा गांव के पास सुधीर कुमार नामक बालक को धक्का मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि सुधीर की पहचान कंडी नवादा गांव के स्वर्गीय गणपत यादव के बेटे के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया. एंबुलेंस को जब्त कर थाने लाया गया है. एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शव के साथ जाम की सड़क : बच्चे की मौत के बाद कंडी नवादा के आक्रोशित लोगों ने शव के साथ करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दी. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे गया-पटना रोड होकर जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क जाम की सूचना पाकर चंदौती थानाध्यक्ष निशांत, चंदौती सर्किल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, नगर बीडीओ संजीव कुमार व बेलागंज बीडीओ अनुपम कुमार समेत कोतवाली थाना व चाकंद ओपी की पुलिस पहुंचे और उग्र लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. लोगों का आरोप था कि इस सड़क पर वाहन तेज गति से चलाये जाते हैं.

इस पर रोक लगायी जाये. लोगों ने प्रशासन से गांव के आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इस पर नगर बीडीओ संजीव कुमार ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें