20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के युवाओं को विदेशों में भी मिलेगा रोजगार का मौका

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार बुधवार को समाप्त हो गया. इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के आये शिक्षाविदों ने देश की तरक्की व रोजगार सृजन को लेकर अपनी-अपनी राय रखी. शिक्षा विभाग व बौद्ध अध्ययन विभाग के सभागार में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन टेक्निकल सेशन (तकनीकी सत्र) की शुरुआत […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार बुधवार को समाप्त हो गया. इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के आये शिक्षाविदों ने देश की तरक्की व रोजगार सृजन को लेकर अपनी-अपनी राय रखी.

शिक्षा विभाग व बौद्ध अध्ययन विभाग के सभागार में आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन टेक्निकल सेशन (तकनीकी सत्र) की शुरुआत अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो एलएस सिंह ने की. उन्होंने सेमिनार के उद्देश्य व इसके फायदे से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया.

बढ़ेगी भारतीयों की पहुंच
तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो बीएन सिंह ने कहा कि कभी जनसंख्या एक एक्सप्लोजन का प्रतीक होता था, वही अब डिविडेंट का प्रतीक बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत में 53 प्रतिशत आबादी 25 साल से कम उम्र की है. वर्ष 2020 तक विश्व में चार करोड़ 70 लाख वर्कर का अभाव हो जायेगा. उस स्थिति में भारत को इस डेमोग्राफिक डिविडेंट का लाभांश मिल पायेगा. युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा व देश-विदेश में भारतीयों की पहुंच बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें