गया: शहर के जिला स्कूल के सभागार में गुरुवार को 409 अल्पसंख्यक छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री शाहिद अली खान, गृह सचिव आमिर सुबहानी, विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, बेलागंज के राजद विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, अतरी के विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से सभी छात्राओं को प्रोत्साहन के रुपये से संबंधित चेक अल्पसंख्यक छात्राओं को सौंपा.
जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) आशुतोष शरण ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी अल्पसंख्यक छात्राओं को मेघावृत्ति के रूप में 10 हजार का चेक वितरण किया गया.
पहले दिन 409 अल्पसंख्यक छात्राओं को चेक के माध्यम से प्रोत्साहन के रुपये दिये गये. इनमें रौल कोड 81001-81020, 81023-81039, 81041-81104, 81105-81529 की छात्राएं शामिल हुईं. उन्होंने बताया कि छात्राओं को 31 अगस्त तक चेक वितरण किया जायेगा.