10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वजीरगंज में अगवा कर महिला की हत्या

वजीरगंज : गया जिले के वजीरगंज बाजार के टोला भरेती के किशोरी दास की 40 वर्षीय पत्नी सिंपल देवी को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने अगवा कर लिया और प्रखंड कार्यालय के पास आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे ईंट-पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हैरान करनेवाली बात है कि घटनास्थल से मात्र 500 […]

वजीरगंज : गया जिले के वजीरगंज बाजार के टोला भरेती के किशोरी दास की 40 वर्षीय पत्नी सिंपल देवी को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने अगवा कर लिया और प्रखंड कार्यालय के पास आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे ईंट-पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हैरान करनेवाली बात है कि घटनास्थल से मात्र 500 मीटर दूर स्थित वजीरगंज थाने की पुलिस को भनक नहीं लगी.
शुक्रवार की सुबह लोगों ने महिला का शव देखा, तो पुलिस को घटना सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल से
महिला का बैग व शराब की बोतल बरामद की है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में किशोरी दास के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, रांची में आयोजित एक सत्संग में भाग लेने के लिए सिंपल देवी बुधवार को तीन वाहनों से वजीरगंज बाजार के करीब 20 लोगों के साथ वहां गयी थी. गुरुवार की देर रात करीब एक बजे वह अपनी टीम के साथ रांची से लौटी. वह वजीरगंज बाजार के दिनेश लोहानी की स्कॉर्पियो में सवार थी. वजीरगंज में वह स्कार्पियो से माली गली के रहनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल यादव व उनकी पत्नी के साथ उतरी थी. माली गली तक तीनों साथ गये. सेवानिवृत्त शिक्षक व उनकी पत्नी अपने घर चले गये. इसके बाद महिला अपने घर के लिए अकेले ही चल दी. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस को आशंका है कि घर लौटने के दौरान ही अपराधियों ने महिला को रास्ते से अगवा किया और जकोहरी नदी के किनारे स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा : अपराधियों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए सिर व चेहरे पर नुकीले हथियार व पत्थर से कई वार किये हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म या जोर-जबरदस्ती हुई थी या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. प्रथमदृष्टया दुष्कर्म का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है.
रो-रोकर बच्चों का बुरा हाल : महिला के पति किशोरी दास अपने पुश्तैनी रोजगार कर जीविकोपाजर्न करते हैं. मां की मौत के बाद पांच बेटियों व दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे पुनावां पंचायत के मुखिया रुपेंद्र प्रताप सिंह ने महिला के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये.
पूछताछ की जा रही
महिला की हत्या के मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल यादव, उनकी पत्नी व स्कॉर्पियो ड्राइवर वजीरगंज थाने के इचुवा निवासी बसंत शर्मा से पूछताछ की जा रही है.
प्रभात कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष, वजीरगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें