Advertisement
एमयू में पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
मगध विश्वविद्यालय कैंपस के साथ ही गया, पटना औरंगाबाद व बिहारशरीफ में बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र पीजी थर्ड सेमेस्टर की 30 मार्च को आयोजित परीक्षा अब 10 अप्रैल को होगी बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा शुक्रवार से स्नातकोत्तर(पीजी) फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू करा दी गयी है. इसके लिए मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न […]
मगध विश्वविद्यालय कैंपस के साथ ही गया, पटना औरंगाबाद व बिहारशरीफ में बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र
पीजी थर्ड सेमेस्टर की 30 मार्च को आयोजित परीक्षा अब 10 अप्रैल को होगी
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा शुक्रवार से स्नातकोत्तर(पीजी) फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू करा दी गयी है. इसके लिए मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
इसके साथ ही गया, पटना, औरंगाबाद व बिहारशरीफ में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सामान्य ढंग से परीक्षा संपन्न हो गयी है. उन्होंने बताया कि एमयू प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी सेंटर से कदाचार करते कोई भी परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया है.
परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मगध विश्वविद्यालय परिसर में थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार के नेतृत्व में लगातार पैट्रोलिंग की जा रही है. परीक्षा में करीब साढ़े आठ हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से 30 मार्च को शुरू होनेवाली थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 30 मार्च को होनेवाले विषयों की परीक्षा 10 अप्रैल को ली जायेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एमयू सहित अन्य केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement