गया: पितृपक्ष मेले में रेलवे की ओर से विशेष सुविधा दी जायेगी. मेले के दौरान साफ-सफाई के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी. रेलवे की ओर से 30 अतिरिक्त लेबर लगाये जायेंगे. मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की जायेगी. यह जानकारी स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद ने कहीं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनके कार्यालय में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई.
इसमें उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से यात्रियों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए अलग से हेल्थ स्टॉल भी लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि रोशनी के बेहतर सुविधा के लिए अलग से जेनेरेटर की भी व्यवस्था की जायेगी. रेलवे की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि ठगों व असामाजिक तत्वों पर रेलवे की विशेष नजर रहेगी. बैठक में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने मेले के लिए कई सुझाव दिये. विधायक ने स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, रेलवे बुकिंग काउंटर की संख्या बढ़ाने, गया से बनारस, इलाहाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के सुझाव दिये.