यानी 184 दुकानों में से 137 दुकानों की नीलामी हुई थी. उल्लेखनीय है कि बुधवार को हुई नीलामी की प्रक्रिया से उत्पाद विभाग को दो करोड़, 68 लाख का राजस्व मिला है. नीलामी के दौरान डीएम संजय कुमार अग्रवाल, सहायक उत्पाद आयुक्त विकास कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रक्रिया के दौरान समाहरणालय परिसर के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.
Advertisement
143 शराब दुकानों की हुई नीलामी
गया: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बुधवार को जिले की 143 शराब दुकानों की नीलामी (बंदोबस्ती) हुई. समाहरणालय कैंपस में सभी दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गयी. जिले की कुल 184 दुकानों में से 143 दुकानों के लिए 1227 आवेदन आये. शेष 41 दुकानों के लिए 31 मार्च तक उत्पाद विभाग कार्यालय में बंदोबस्ती की […]
गया: वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बुधवार को जिले की 143 शराब दुकानों की नीलामी (बंदोबस्ती) हुई. समाहरणालय कैंपस में सभी दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गयी. जिले की कुल 184 दुकानों में से 143 दुकानों के लिए 1227 आवेदन आये. शेष 41 दुकानों के लिए 31 मार्च तक उत्पाद विभाग कार्यालय में बंदोबस्ती की जायेगी. गौरतलब है कि पिछली बार की तुलना में इस बार छह अधिक दुकानों की नीलामी हुई.
बारा-गंधार कंपोजिट दुकान के लिए सर्वाधिक आवेदन : गया-नवादा मुख्य मार्ग पर स्थित बारा-गंधार के पास एक कंपोजिट दुकान के लिए सबसे अधिक लोगों ने आवेदन दिये. इस दुकान के 182 दावेदार थे. शराब व्यवसायियों की यह पहली पसंद थी. उनका कहना था कि गया-नवादा मुख्य मार्ग पर होने की वजह से यहां आवागमन अधिक होता है. इसके साथ ही, इस इलाके में कई पत्थर खदान हैं, ऐसे में बड़े व्यवसायियों का आना-जाना लगातार रहता है. आसपास के गांवों की आबादी भी बड़ी है. रास्ते में कई होटल-ढाबे भी हैं. उक्त कारणों से इसके लिए ज्यादा आवेदन आये.
शांतिपूर्ण परिवेश में हो गयी नीलामी : नीलामी को लेकर समाहरणालय के आसपास सुबह से ही गहमा-गहमी रही. नीलामी परिसर में टेंट लगा कर किया गया. पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरते जाने से नीलामी में भाग लेनेवाले व्यवसायी भी संतुष्ट नजर आ रहे थे. पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement