इस दौरान स्पर के अधिकारियों ने बताया के डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शहर के दो स्लम धनिया बगीचा व छत्तु बिगहा में विकास कार्य होना है. धनिया बगीचा में 52 लाख रुपये, जबकि छत्तु बिगहा में 21 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इससे पहले इन दोनों जगहों पर सामूहिक विकास समिति का गठन किया जायेगा. महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए इस समिति की सभी सदस्य महिलाएं ही होंगी. समिति का सोशल एक्ट के तहत निबंध होगा.
Advertisement
दो स्लम एरिया में खर्च होंगे 73 लाख
गया: सपोर्ट प्रोग्राम फॉर अरबन रिफॉर्म (स्पर) के डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शहर के दो स्लम एरिया (मलिन बस्ती) में विकास कार्यो पर करीब 73 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मंगलवार को स्पर के अधिकारियों ने नगर निगम के सभाकक्ष में निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान स्पर के अधिकारियों ने बताया के […]
गया: सपोर्ट प्रोग्राम फॉर अरबन रिफॉर्म (स्पर) के डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शहर के दो स्लम एरिया (मलिन बस्ती) में विकास कार्यो पर करीब 73 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मंगलवार को स्पर के अधिकारियों ने नगर निगम के सभाकक्ष में निगम अधिकारियों के साथ बैठक की.
कौन कौन से होंगे काम : इस प्रोजेक्ट के तहत इन मलिन बस्तियों में सड़क, नाली, सोलर लाइट, निजी शौचालय व चापाकल का निर्माण होगा. इसमें निजी शौचालय व चापाकल सामूहिक विकास समिति की ओर से बनाये जायेंगे. इसके लिए समिति को पैसे उपलब्ध कराये जायेंगे. सड़क, नाली व सोलर लाइट का काम टेंडर के जरिये होगा. प्रोजेक्ट पर फरवरी के अंतिम सप्ताह में काम शुरू होने की उम्मीद है. बैठक में मेयर सोनी कुमारी, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, स्पर के सहायक अभियंता सुशील कुमार, को ऑर्डिनेटर आदिशक्ति उपाध्याय, पटना से आये अधिकारी गौतम बनर्जी, पार्षद संतोष यादव , संतोष सिंह व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement