गया: मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) के कार्यालय में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) प्रतिभा कुमारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद के साथ स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संघ के संरक्षक कृष्ण नारायण सिंह की वार्ता हुई.
इसमें काफी विचार-विमर्श के बाद यथाशीघ्र आठ सूत्री मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद संघ के संरक्षक ने 12 फरवरी से प्रस्तावित 72 घंटे का अनशन स्थगित कर दिया गया.
स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संघ के संरक्षक व कुजापी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णकांत नारायण सिंह ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेशों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है. शिक्षकों के स्थानांतरण व प्रोन्नति में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है, जबकि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आरोपित अधिकारी के विरुद्ध आरोप प्रपत्र ‘क’ गठित करने का आदेश दे रखा है.
साथ ही, तत्कालीन डीपीओ (स्थापना) द्वारा आरोपित लिपिक के विरुद्ध आरोप प्रपत्र कब का गठित किया जा चुका है. संघ की अन्य मांगों में सभी शिक्षकों को हर माह समय पर वेतन भुगतान करने, ओवर यूनिट पर कार्यरत शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने, मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों को स्नातक प्रशिक्षित में प्रोन्नति व प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों को प्रोन्नति से भरने की मांग शामिल है. उन्होंने बताया कि डीइओ व डीपीओ की तरफ से सभी आठ मांगों पूरा करने का भरोसा दिया गया है. ऐसे में 72 घंटे का अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.