Advertisement
तालाबंदी खत्म, परीक्षा फॉर्म जमा करने की होड़
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में आइआइएम की स्थापना के विरोध में तीन दिन तक एमयू में की गयी तालाबंदी के बाद शुक्रवार को कामकाज शुरू हो गया. कामकाज शुरू होते ही पीजी फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करनेवाले छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यालय खुलते ही आवेदन फॉर्म व […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में आइआइएम की स्थापना के विरोध में तीन दिन तक एमयू में की गयी तालाबंदी के बाद शुक्रवार को कामकाज शुरू हो गया. कामकाज शुरू होते ही पीजी फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करनेवाले छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
कार्यालय खुलते ही आवेदन फॉर्म व परीक्षा शुल्क के लिए चालान बनाने वाले काउंटरों पर भीड़ लग गयी. परीक्षा शुल्क जमा कराने के लिए कैंपस स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के काउंटर पर भी काफी संख्या में छात्र-छात्राएं नजर आये. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भीड़ के मद्देनजर काउंटरों की संख्या बढ़ाने की मांग की.
गौरतलब है कि एमयू कैंपस स्थित विभिन्न पीजी विभागों में पढ़नेवाले ज्यादातर छात्र-छात्रएं गया शहर के साथ ही औरंगाबाद, नवादा व जहानाबाद क्षेत्र से आते हैं. खासतौर से ज्यादा विलंब होने के कारण छात्रओं को वापस घर लौटने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कुलपति प्रो एम इश्तियाक के अवकाश पर होने के कारण प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कुलपति के प्रभार में कार्यो का निबटारा किया. साथ ही कुलसचिव के प्रभार में रहे प्रोक्टर डॉ कपिलदेव सिंह ने शुक्रवार को कुलसचिव डॉ डीके यादव को प्रभार सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement