19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी बंद रहा एमयू

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू)कैंपस की जमीन पर आइआइएम की स्थापना के विरोध में बुधवार को भी एमयू बंद रहा. कैंपस के अंदर आइआइएम के लिए जमीन हस्तांतरित किये जाने के खिलाफ तालाबंदी पर उतरे एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी प्रशासकीय भवन के सामने धरना दिया व कामकाज ठप रखा. इस बीच कर्मचारियों […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू)कैंपस की जमीन पर आइआइएम की स्थापना के विरोध में बुधवार को भी एमयू बंद रहा. कैंपस के अंदर आइआइएम के लिए जमीन हस्तांतरित किये जाने के खिलाफ तालाबंदी पर उतरे एमयू के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी प्रशासकीय भवन के सामने धरना दिया व कामकाज ठप रखा. इस बीच कर्मचारियों व कर्मचारी संघ के नेताओं से वार्ता करने आये प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद का भी घेराव किया गया.

प्रदर्शनकारियों ने पूछा कि कुलपति ने किस परिस्थिति में आइआइएम की स्थापना के लिए एमयू कैंपस में जमीन दिये जाने की सहमति दी है? इस पर प्रतिकुलपति ने कहा कि इस बारे में उनके पास कोई जवाब नहीं है. प्रतिकुलपति ने कहा कि उन्होंने तो शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में शिक्षकों व कर्मचारियों की भावना व एमयू की जमीन पर एमयू से जुड़े संस्थान खोले जाने का हवाला देते हुए जमीन का हस्तांतरण करने में असमर्थता जाहिर कर दी थी.

इसके बाद कर्मचारियों ने कुलपति प्रो एम इश्तियाक के खिलाफ नारे लगाये. कर्मचारियों द्वारा कैंपस की जमीन हस्तांतरित किये जाने के विरोध का समर्थन करते हुए युवा शक्ति से जुड़े छात्र नेताओं ने भी कुलपति के खिलाफ नारे लगाये. कर्मचारियों व युवा शक्ति के नेताओं का कहना है कि एमयू की जमीन कैंपस के बाहर भी है. वह परती है, क्यों नहीं सरकार व प्रशासन उक्त जमीन पर आइआइएम की स्थापना कराना चाहती है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश ने कहा कि एक साजिश के तहत एमयू का कद छोटा करने के लिए कैंपस की जमीन पर आइआइएम की स्थापना करायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि भविष्य में एमयू कैंपस में होनेवाले निर्माण के लिए जमीन की कमी हो जायेगी व एमयू का विकास थम जायेगा. अध्यक्ष ने आइआइएम की स्थापना का स्वागत करते हुए कहा कि एमयू की जमीन, जो कैंपस से थोड़ी ही दूरी पर श्रीपुर-मोचारिम में है, उक्त जमीन पर स्थापना क्यों नहीं करायी जा रही है. कर्मचारियों के समर्थन में युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह, उपाध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार (बाबा), एमयू अध्यक्ष अंजय कुमार, अमित कुमार सिंह, महासचिव भोला यादव, मल्लु कुमार, सुशील कुमार, मनोज कुमार, हाबिद खान, स्वीटी कुमारी, संगीता कुमारी व अन्य धरना स्थल पर जमे रहे. एमयू में तालाबंदी से कार्यालय के कामकाज के साथ ही विभिन्न पीजी विभागों में पढ़ाई-लिखाई ठप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें