बोधगया: लिंकन विश्वविद्यालय, लिंकन (इंग्लैंड) में पढ़नेवाले 21 छात्र-छात्राओं का एक दल रविवार से बोधगया दौरे पर है. सभी विद्यार्थियों ने सबसे पहले महाबोधि मंदिर परिसर में पिछले सात जुलाई को हुए बम विस्फोट वाले स्थलों का मुआयना किया.
छात्र-छात्राओं के दल ने बोधि वृक्ष के नीचे प्रार्थना भी की. पिपुल फस्र्ट एजुकेशनल चैरिटेवल ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी इंग्लैंड से विद्यार्थियों का दल यहां आया है. यह दल पिपुल फस्र्ट द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू जंकशन, चाइल्ड हेल्प लाइन व विभिन्न गांवों में संस्था द्वारा संचालित स्कूल व स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी लेगा. उन्होंने बताया कि यह दल छह अगस्त को वापस लौट जायेगा. दल का नेतृत्व रहिनॉन मैक नैंसी व डाउन हॉल कर रहे हैं.