20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर सड़क जाम

फोटो-कोंच. गया-गोह मुख्य मार्ग के कोंच मिडिल स्कूल के पास छात्रों ने पोशाक के रुपये नहीं मिलने के कारण सोमवार को सड़क जाम कर दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बच्चों को समझा-बुझा कर शांत कराया. साथ ही, पोशाक के रुपये के आने के बाद ही वितरण करने का निर्देश दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार, […]

फोटो-कोंच. गया-गोह मुख्य मार्ग के कोंच मिडिल स्कूल के पास छात्रों ने पोशाक के रुपये नहीं मिलने के कारण सोमवार को सड़क जाम कर दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बच्चों को समझा-बुझा कर शांत कराया. साथ ही, पोशाक के रुपये के आने के बाद ही वितरण करने का निर्देश दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय कोंच के बच्चों को पोशाक के रुपये नहीं दिये गये. इससे छात्रों ने सड़क जाम कर प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. कोंच प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने छात्रों को समझा-बुझा कर स्कूल लाये. मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि बच्चों से पूर्व में ही हस्ताक्षर करवा कर विभाग द्वारा ले लिया गया. परंतु, सूची के अनुसार पोशाक के रुपये नहीं मिले. इससे छात्रों को कम पैसे रहने के कारण पोशाक के रुपये नहीं मिल पाये. छात्रवृत्ति का वितरण किया गयाकोंच. मध्य विद्यालय, गौहरपुर, में प्रखंड प्रमुख शिवकुमार चौहान द्वारा छात्र व छात्राओं के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये का वितरण किया गया. राजकुमारी उच्च विद्यालय, सिंदुआरी, में साइकिल व पोशाक के कुल 275 छात्र व छात्राओं के बीच आठ लाख रुपये की वितरण किया गया. वहीं, मध्य विद्यालय सिंदुआरी, निंघई, धनछूहा, प्राथमिक विद्यालय बलवापर सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक के रुपये का वितरण किया गया. वितरण समारोह में प्रखंड प्रमुख शिव कुमार चौहान, मुखिया सरस्वती देवी, प्रभात कुमार, सनोज कुमार व धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें