Advertisement
सर, मुझे सड़क पर खटाल खोलने दें, सबको देख लूंगा
गया नगर आयुक्त को शहरवासी का आवेदन गया : एक व्यक्ति ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर शहर में सड़क पर ही खटाल खोलने की अनुमति मांगी है. नयी गोदाम के काजी फरजन लेन के राजकुमार नाम के इस शख्स ने यह भी कहा कि निगम की इजाजत मिलने पर मैं खटाल खोल कर अपने […]
गया नगर आयुक्त को शहरवासी का आवेदन
गया : एक व्यक्ति ने नगर आयुक्त को आवेदन देकर शहर में सड़क पर ही खटाल खोलने की अनुमति मांगी है. नयी गोदाम के काजी फरजन लेन के राजकुमार नाम के इस शख्स ने यह भी कहा कि निगम की इजाजत मिलने पर मैं खटाल खोल कर अपने मवेशियों का गोबर निगम की नालियों में बहा दूंगा, ताकि नाले निरंतर जाम रह सकें.
शहर की सड़कों पर पशुपालन के खिलाफ अपने रोष का संकेत देते हुए राजकुमार ने आवेदन में लिखा है कि अगर निगम को मेरे खिलाफ किसी ने शिकायत की, तो मैं उसे भी देख लूंगा. शुक्रवार को गया नगर निगम मुख्यालय में इस अजीबोगरीब आवेदन की खूब चर्चा रही. राजकुमार ने निगम आयुक्त नीलेश देवरे को भेजे आवेदन में लिखा है कि मैं सड़क पर खटाल खोल कर रोजगार करना चाहता हूं.
उसने यह भी जानना चाहा है कि सड़क पर खटाल खोलने के लिए मुझे किन-किन लोगों को घूस देनी पड़ेगी, खुश करना पड़ेगा. उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति मेरे खिलाफ शिकायत करता है, तो नगर आयुक्त मुझे जानकारी दे दें, उसे मैं खुद ही देख लूंगा. पत्र के अंत में उसने लिखा है कि मुझे जानकारी मिली है कि नगर आयुक्त सड़क पर खटाल खोलने की अनुमति देते रहते हैं.
कोट
ऑफिस के किस सेक्शन में यह पत्र आया है, मुझे नहीं मालूम. मेरे पास अब तक नहीं आया. मेरे सामने आने पर बात होगी. रही बात शहर में अवैध रूप से चल रहे खटालों की, तो समय- समय पर निगम की ओर से कार्रवाई होती रहती है. आगे भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
डॉ नीलेश देवरे, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement