13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी में भी होगा परीक्षा शाखा में कामकाज

अंक प्रमाणपत्र व डिग्री बनाने सहित पेंडिंग रिजल्ट को निबटाने में जुटी परीक्षा शाखा संवाददाता, बोधगयागुरुवार (25 दिसंबर) से पहली जनवरी तक मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्रिसमस की छुट्टी की घोषणा की गयी है, लेकिन एमयू की परीक्षा शाखा के कई कर्मचारियों को इस छुट्टी का लाभ नहीं मिलने वाला है. परीक्षा शाखा में कार्यरत […]

अंक प्रमाणपत्र व डिग्री बनाने सहित पेंडिंग रिजल्ट को निबटाने में जुटी परीक्षा शाखा संवाददाता, बोधगयागुरुवार (25 दिसंबर) से पहली जनवरी तक मगध विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्रिसमस की छुट्टी की घोषणा की गयी है, लेकिन एमयू की परीक्षा शाखा के कई कर्मचारियों को इस छुट्टी का लाभ नहीं मिलने वाला है. परीक्षा शाखा में कार्यरत कई कर्मचारियों का कहना है कि अंक प्रमाणपत्र, डिग्री व पेंडिंग रिजल्ट को ठीक करने का काम बैकलॉग में चल रहा है. हाल ही में ग्रेजुएशन पार्ट-वन का रिजल्ट प्रकाशित हुआ है. इसके प्रमाणपत्र बनाने से लेकर बीएड कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के अंक प्रमाणपत्र बनाने का काम जारी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि छुट्टी करने के चक्कर में कार्यों का निबटारा करना काफी पीछे छूट जायेगा. ऐसे में नये वर्ष के आने तक जितना काम खत्म कर सकें, वह छात्र-छात्राओं के हित में ही होगा. हालांकि, श्री सिंह ने परीक्षा शाखा से जुड़े ज्यादातर कामकाज का निष्पादन बौद्ध अध्ययन विभाग में कराने की व्यवस्था की हुई है. फिलहाल, बीएड के छात्र-छात्राओं के अंक पत्र से लेकर रिजल्ट से जुड़े अन्य कामकाज जारी हैं. जैसा कि कुलपति ने घोषणा की है कि नये वर्ष में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटराइज्ड डिग्री उपलब्ध करायी जायेगी व उसे संबंधित कॉलेजों तक पहुंचाया जायेगा. इसे लेकर भी परीक्षा शाखा का काम बढ़ा हुआ है. इसके अलावा अन्य राज्यों से भी मूल प्रमाणपत्रों के वेरिफिकेशन का काम जारी रहता है. इस कारण लंबी छुट्टी में भी परीक्षा शाखा का कामकाज चलता रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें