कोंच. सोमवार की देर रात चोरों ने अहियापुर के पास बिजली के 11 खंभों से तार काट लिये. इससे कई गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी. जानकारी के अनुसार, अहियापुर से सियाडीह तक 11 खंभों से 11 हजार केवीए के तार काट लिये गये. इससे अहियापुर, सियाडीह, मंगरौर, एकडि़या, मठियापर, खैरा, अमरा, सिमरा आदि गांवों की बिजली बाधित है. वहीं, नीलकंठ राइस मिल, अहियापुर का कामकाज ठप पड़ा हुआ है. कोंच थानाध्यक्ष रजनीश पांडेय ने बताया कि बिजली विभाग ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. बीइओ ने हेडमास्टरों को दिये टिप्स कोंच. प्रखंड संसाधन केंद्र के परिसर में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ गुरु गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) रवींद्र ठाकुर ने की. गुरु गोष्ठी में सभी मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को वर्ष 2014-15 के मुख्यमंत्री पोषाक योजना की सूची बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. ऑपरेशन बेदखल के तहत लगाया गया शिविर कोंच . ऑपरेशन बेदखल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मध्य विद्यालय मंझियावां में शिविर लगाया गया. इसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी श्रीराम उरांव ने की. शिविर में बेदखली के चार, दाखिल खारिज के 25 व बंदोवस्ती का एक आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं राजस्व वसूली के तहत 5010 रुपये प्राप्त हुए .
BREAKING NEWS
चोरों ने 11 खंभों से काटे तार
कोंच. सोमवार की देर रात चोरों ने अहियापुर के पास बिजली के 11 खंभों से तार काट लिये. इससे कई गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी. जानकारी के अनुसार, अहियापुर से सियाडीह तक 11 खंभों से 11 हजार केवीए के तार काट लिये गये. इससे अहियापुर, सियाडीह, मंगरौर, एकडि़या, मठियापर, खैरा, अमरा, सिमरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement