गया: शहर के सभी वार्डो में अगस्त महीने तक डस्टबिन की व्यवस्था होने की उम्मीद बनी है. मंगलवार को निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शहर के लिए 110 डस्टबिन खरीदने की योजना पर जल्द काम शुरू करने का आदेश पारित कर दिया गया.
छह डंपर, छह ट्रैक्टर, दो कांपैक्टर व दो पानी टैंकर भी खरीदने का आदेश निर्गत किया गया. इसके लिए निगम प्रशासन को एक सप्ताह में डीजीएस एंड डी (डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सप्लाइज एंड डिस्पोजल) की रेट के तहत निविदा निकालने का आदेश दिया गया, ताकि अगस्त माह तक सारे सामान उपलब्ध हो जाये. बैठक में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी, पार्षद विनोद मंडल, अनीता अनु व अबरार अहमद मौजूद थे.
कमेटी की बैठक में तय किया गया कि अधिकारियों को शहर में हर रोज होनेवाले सफाई कार्य का जायजा लेना होगा. संबंधित पदाधिकारियों को सुबह सात से 10 बजे तक शहर का भ्रमण करने का आदेश दिया गया. सदस्यों का मानना था कि हर रोज की रिपोर्ट लेने से इसमें हो रही कमी का पता चल सकेगा. लापरवाही बरतनेवाले कर्मचारियों पर भी नजर रहेगी.
निगम की आय-व्यय संबंधी पूरी जानकारी के लिए गुरुवार को राजस्व की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया. कई जलापूर्ति केंद्रों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए वहां ऑपरेटर बहाल करने का भी निर्णय हुआ.
पानी कनेक्शन के लिए शिविर
डिप्टी मेयर ने बताया कि रामपुर व एपी कॉलोनी में वाटर सप्लाइ कनेक्शन की काफी डिमांड है. ऐसे में अगले सोमवार को रामपुर इलाके में शिविर लगा कर लोगों को कनेक्शन दिये जायेंगे. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. 14 व 24 मई की बैठकों में नगर आयुक्त के खिलाफ गलत तरीके से कई आरोप लगाये गये थे. उनके द्वारा तैयार कार्यवाही पुस्तिका में भी गलत तरीके से छेड़छाड़ की गयी थी.
इस वजह से निगम में विवाद उत्पन्न हो गया था. कई बैठकों में हंगामा भी हुआ. निगम का कामकाज भी बाधित रहा. ऐसे में पूरी कार्यवाही की पड़ताल कर सभी गलत तथ्यों को निरस्त कर दिया गया है. बैठक में चार सदस्य मौजूद नहीं रहे. इनमें पार्षद संतोष सिंह, सोनी कुमारी, लालजी प्रसाद व भीम यादव शामिल हैं. पूछे जाने पर पार्षदों ने बताया कि बैठक के तय समय पर 11 बजे वे निगम गये थे. लेकिन, किसी के नहीं होने पर लौट गये. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानपुर आगमन पर निगम अधिकारी व्यस्त थे. ऐसे में बैठक देर से शुरू हुई.